Breaking News

संदिग्ध परिस्थितियों में पट्टी दुकानों में लगी भीषण आग, दो दर्जन से अधिक दुकाने जलकर खाक

 

 

सूचना पर पहुची तीन दमकल की गाडियों ने आग पर पाया काबू,

 

पट्टी दुकानदारों ने पक्के दुकानदारों पर पुराने विवाद के चलते आग लगाने का आरोप,

 

दुकानदारों की शिकायत पर स्थानीय आलमबाग पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी,

 

आलमबाग,

 

आलमबाग कोतवाली इलाके स्थित चन्दर नगर बाजार में संचालित पट्टी दुकानों में शनिवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक आग लग गई । देखते देखते आग ने विकराल रूप धारण करते हुए भीषण आग में तब्दील हो गया, इस आग की चपेट में आई लगभग दो दर्जन से अधिक पट्टी दुकाने जलकर खाक हो गई। भीषण आग की सुचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सुचना पाकर मौके पर आलमबाग पुलिस बल व कृष्णा नगर पुलिस की मौजूदगी में पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया तब तक इस आग में व्यपारियो का लगभग तीस लाख रूपये से ज्यादा माल जलकर राख हो गया और पट्टी दुकाने पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। वहीँ चन्दर नगर मार्केट गरीब दुकानदार कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने पक्के दुकानदारों पर आग लगाने का आरोप लगा स्थानीय आलमबाग थाने पर लिखित शिकायत की है। पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच में जुटी है। आलमबाग के चन्दर नगर स्थित पक्के दुकानों के सामने कई दसको से पटरी दुकानदार कपडे, गारमेंट्स ,चूड़ी व श्रृंगार की दुकाने दर्जनों की संख्या में संचालित कर रोजगार करते है। जिनको हटाए जाने को पक्के दुकानदारों एवं पटरी दुकानदारों में विवाद चल रहा है। जिसकी शिकायत नगर निगम से भी की गई है। वहीँ शनिवार देर रात इस भीषण आग ने पटरी दुकानदारों का व्यापार चौपट कर डाला और इस आग के ग्रास बने लगभग दो दर्जन से भी ज्यादा दुकाने जलकर स्वाहा हो गया दुकानों में रखा पूरा माल जलकर राख हो गया आग यह तांडव घंटो चला स्थानीय पुलिस की सुचना पर पहुंची आलमबाग व पीजीआई दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर बमुश्किल से काबू पाया लेकिन तबतक कुछ भी नहीं बचा था। पटरी दुकानदार अपने नुक़्सानो को लेकर रोने बिलखने लगे। इस आग की सुचना पर मौके पर पहुंचे एडीएम पूर्वी ने दुकानदारों का हाल जाना और शासन से सहयोग का आश्वासन भी दिया वहीँ आलमबाग एसीपी आईपीएस अमित कुमावत और कृष्णा नगर एसीपी विनय कुमार द्विवेदी ने मौके पर पहुँच पीड़ित दुकानदारों को कार्यवाई का आश्वासन दिया है। आलमबाग कोतवाली प्रभारी शिवशंकर महादेवन ने बताया कि प्रेम नगर निवासी पीड़ित दुकानदार बच्चा लाल पुत्र स्व सोमारू समेत अन्य पटरी दुकानदारों ने संयुक्त रूप से व्यापार मंडल पर आशंका जताते हुए लिखित शिकायत की जिसपर मुकदमा दर्ज किया गया है। दुकानदारों का आरोप है कि उनका व्यापार मंडल से चार पांच माह से विवाद चल रहा है जिसमे पक्के दुकानों का बीस फ़ीट कब्ज़ा तोड़ने का आदेश हो चूका है जिसकी प्रक्रिया चल रही है इसी विवाद के कारण व्यापार मंडल ने ये आग का खेल रचा है। पुलिस के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच की जा रही है।

 

गरीब दुकान कल्याण समिति ने पक्के दुकानदारों पर लगाया आरोप

 

आलमबाग चन्दर नगर अग्निकांड मामले में चन्दर नगर मार्केट गरीब दुकान कल्याण समिति के अध्यक्ष मुनीष चौधरी ने पक्के दुकानदारों पर आग लगाने का आरोप लगाते हुए कहा कि महापौर और अधिकारीगण शार्ट सर्किट से आग लगने की बात कह मामले को ख़त्म करना चा रहे है जबकि शार्ट सर्किट से आग लग ही नहीं सकती है क्योकि तारो का कोई ऐसा जाल यहाँ नहीं है जिससे यह माना जाये ये आग पक्के दुकानदारों द्वारा जानबूझ कर लगाया गया है ताकि गरीब दुकानदारों को यहाँ से उखाड़ फेका जा सके इसका कारण पक्के दुकानदारों के व्यापार मंडल एवं पटरी दुकानदारों में चल विवाद के कारण इस कृत्य घटना को अंजाम दिया गया है जिसकी सही प्रकार से निष्पक्ष जाँच की जानी चाहिए।

 

इन पटरी दुकानदारों का हुआ नुकसान

चन्दर नगर में वर्षो से दुकाने लगा रहे पटरी दुकानदारों में बच्चा लाल ,सुजीत कुमार सोनकर ,रेखा देवी ,संजीत सोनकर ,मो इरफ़ान समेत कई अन्य पटरी दुकानदारों को इस आग से भीषण नुकसान हुआ है।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!