Breaking News

डीएम ने जनपद में 9 नये धान क्रय केन्द्र के दिये आदेश

 

 

 

रायबरेली । जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में न्यूनतम मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत खाद्य विभाग द्वारा ब्लाक हरचन्दपुर में हरचन्दपुर द्वितीय व पीसीएफ द्वारा ब्लाक जगतपुर में जगतपुर, सा0स0स0लि0 दौतलपुर उड़वा, गोकुलपुर रोझइया, एवं ब्लाक डीह में सा0स0स0लि0 बेवल, नसीराबाद, पदमनपुर बिजौली तथा ब्लाक दीनशाह गौरा में सा0स0स0लि0 गोविन्दपुर माधौ सहित ब्लाक खीरों में सा0स0स0लि0 पाहों में नये धान क्रय केन्द्र खोले के आदेश दिये गये है।जिलाधिकारी ने सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता, जिला खाद्य विपणन अधिकारी तथा जिला प्रबंधक, पीसीएफ रायबरेली को निर्देशित किया है कि उक्त 09 अनुमोदित नये धान क्रय केन्द्रों पर तत्काल सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

About Author@kd

Check Also

(रेलकोच)आरेडिका में महाप्रबंधक के आह्वान पर वृक्षारोपण की लहर

    ख़बर दृष्टिकोण संवाददाता चंद्रेश त्रिवेदी रायबरेली।आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना, रायबरेली में महाप्रबंधक प्रशान्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!