हमीरपुर, । कस्बे के कपसा मार्ग मंगीपुरवा के निकट तेज गति से जा रहे एक ट्रैक्टर की चपेट में आकर साइकिल लेकर सड़क पार करते दो बालक बुरी तरह घायल हो गए। जिस में एक के ऊपर से ट्रैक्टर निकल गया। आनन फानन सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां उस को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। उधर घटना के बाद भागता ट्रैक्टर सड़क की पटरी में अनियंत्रित होकर पलट गया।गुरुवार देर शाम नगर के कपसा मार्ग में मंगीपुरवा निवासी 10 वर्षीय रितिक पुत्र कमल व उसका 12 वर्षीय साथी अरबाज साइकिल पैदल ले जाते हुए सड़क पार कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर रितिक को कुचलता हुआ निकल गया। जिससे अरबाज को भी चोटें आई। वहीं रितिक को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
