लखनऊ। राजधानी में पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुके साइलेंसर चोर गैंग का नेटवर्क ध्वस्त। मोहनलालगंज पुलिस ने गुरुवार को गैंग शामिल 11 युवकों को गिरफ्तार किया है। इसमें सात का आपराधिक रिकार्ड भी है। आरोपित चोरी का माल दिल्ली में बेचते थे।मोहनलालगंज में बीते कुछ दिनों में ही चोरों ने आधा दर्जन से अधिक मारुति इको कार के साइलेंसर चोरी कर लिए। पुलिस 5 मामलों में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी हुई थी। पुलिस में सवाल यह था कि आखिरकार चोर गाड़ियों को छोड़कर मारुति इको कार साइलेंसर ही क्यों चोरी कर रहे हैं। पता चला कि साइलेंसर के अंदर धातु मिश्रित मिट्टी होती है जिसे केमिकल डालकर गलाया जाता है इसके बाद उसमे सोने से भी महंगी प्लेटिनियम धातु निकलती है।डीसीपी दक्षिणी मनीषा सिंह ने बताया कि साइलेंसर चोरी के मामले मोहनलालगंज के टिकरा निवासी राहुल, मऊ निवासी सूरज सिंह, उत्तरगांव के भगवती प्रसाद,आशीष कुमार,आशियाना के रिक्शा कॉलोनी निवासी संजू दीक्षित, शिवा सिंह, श्याम उर्फ गोलू, दरोगाखेड़ा के फहीम खान, फत्तेखेडा के सैफ, गोसाईगंज के सैफुल्लगंज निवासी अजारुदीन, रुचिखंड के सुमित चौधरी को गिरफ्तार किया गया।मुखबिर से मिली सूचना के बाद कुछ को पकड़ा गया इसके बाद एक एक करके 11 चोर हत्थे चढ़े। चोर एक ईको कार को किराए पर लेने की तैयारी में थे ताकि उसका साइलेंसर चोरी कर सके। चोरों ने पूछताछ में बताया कि एक साइलेंसर से निकली मिट्टी को बेचने के लिए उन्हें 15 हजार रुपए मिलते थे पर यह मिट्टी वह दिल्ली के रहने वाले अली नामक व्यक्ति को बेच रहे थे।पकड़े गए आरोपियों में से राहुल, सूरज, भगवती प्रसाद, संजू दीक्षित, शिवा सिंह, फहीम और श्याम का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस ने मारुति ईको के तीन, मारुति कैरी का एक, 5 कटे साइलेंसर, दो इंडिका कार व 20 किलो धातु मिश्रित मिट्टी बरामद की। इसकी कीमत चार लाख रुपए है। इसके अलावा एक कार व कुछ नगदी बरामद की। चोरों ने तालकटोरा और सहादतगंज में साइलेंसर चोरी की घटना को भी अंजाम दिया।डीसीपी दक्षिणी मनीषा सिंह ने बताया कि सैलेंसर चोरी के मामले में पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी इसके अलावा गैंग का पर्दाफाश करने वाली टीम के लिए इनाम की भी संस्तुति की गई है।