परिजनों का आरोप 3 दिन से हॉस्पिटल प्रशासन ने भर्ती कर मरीज से मिलने तक नहीं दिया,
सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शांत कराया मामला
आलमबाग |
कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के बाराबिरवा स्थित प्रतिष्ठित अपोलो मेडिक्स अस्पताल में डेंगू से पीड़ित भर्ती मरीज का इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद बुधवार शाम परिजनों ने अस्पताल परिसर के बाहर जमकर हंगामा काटा कंट्रोल नंबर की सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस आक्रोशित परिजनों को समझाबुझा कर मृतक का शव उनके परिजनों के सुपुर्द कराया |
आशियाना क्षेत्र के शारदा नगर रजनीखंड में रहने वाले पेशे से एक निजी कम्पनी में मैनेजर पद पर काम करने वाले अभिषेक श्रीवास्तव (32) पुत्र रमेश चंद्र श्रीवास्तव का तबियत ख़राब होने पर परिजन तीन दिन पूर्व अपोलो अस्पताल इलाज के लिए ले गए अस्पताल में डॉक्टरों ने जाँच के बाद डेंगू की पुष्टि होने पर युवक को भर्ती कर लिया था वहीं इलाज के दौरान बुधवार शाम युवक की मौत हो गई | जिसकी जानकारी होने पर परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा शुरू कर दिया | हंगामे की सूचना पर पहुंची कृष्णा नगर पुलिस ने मौके पर पहुँच परिजनों को समझाबुझा शांत करा कार्यवाई का आश्वासन दिया और मृतक का शव उसके परिजनों के सुपुर्द कराया | वहीँ मृतक के परिजनों का आरोप रहा कि अस्पताल प्रशासन तीन दिनों से लगातार पच्चास पच्चास हजार रुपये जमा कराता रहा लेकिन परिजनों से मिलने नहीं दिया और पूरा पैसा जमाकर अचानक उनके बेटे की मृत हो जाने की जानकारी दिए है उनके बेटे की जान डॉक्टरों की लापरवाही के वजह से गई है | मृतक के परिवार में पत्नी आँचल एक सात माह का बेटा व भाई रवि श्रीवास्तव है |
