बेखौफ चोरों ने एक ही रात में कई दुकानों के ताले तोड़ कीमती सामान सहित उड़ाई नकदी,
चोरों की करतूतों सीसीटीवी कैमरे में कैद,
आशियाना थाना क्षेत्र का मामला।
आशियाना।
आशियाना थाना क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए एक ही रात में कई दुकानों के ताले तोड़ कीमती सामान चोरी करने के बाद मंदिर के दानपात्र से हजारों की नकदी चोरी कर फरार हो गए। वहीं चोरों की सारी करतूतें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वहीं मंदिर के प्रबंधक सहित स्थानीय दुकानदारों की शिकायत पर जांच के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आशियाना थाना क्षेत्र के 584 क/ 221 मंगली गली बंगला बाजार में रहने वाले संजय तिवारी पुत्र स्व प्रेम शंकर तिवारी ने बताया कि उनकी आशियाना इलाके स्थित प्रियम प्लाजा पर दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर पर पूजन भण्डार की दुकान है और वह मंदिर के ट्रस्टी व प्रबंधक है। रोज की तरह वह सोमवार की रात करीब दस बजे अपनी दुकान बंद करने के बाद घर चले गए थे। मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों से चोरी की जानकारी मिलने पर दुकान पहुंचने पर दुकान का ताला टूटा हुआ था और दुकान के गल्ले में रखे करीब 4500 रूपए सहित दुकान में रखा इनवेंटर व बैटरा चोरी हो गया। वहीं दुकान से मिले हुए दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के दानपात्र से बेखौफ चोरों ने 20 से 25 हजार रुपए सहित मंदिर में रखा बैटरा व इनवेंटर चोरी हो गया था। घटना की जानकारी कन्ट्रोल रूम पर पुलिस को दी थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जांच के बाद तहरीर ले ली है। वहीं दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के बगल जूस का दुकान चलाने वाले कादिम पुत्र मुनव्वर निवासी बंगला बाजार ने बताया कि उसकी दुकान से बेखौफ चोरों ने गल्ले में रखे दस हजार रुपए सहित बैटरी व इनवेंटर चोरी कर फरार हो गए हैं। घटना की जानकारी पुलिस को कन्ट्रोल रूम पर देने के बाद स्थानीय थाना पहुंचकर लिखित शिकायत की है। वहीं आशियाना थाना प्रभारी परमहंस गुप्ता ने बताया कि चोरी का मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच के बाद घटनास्थल से मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।
