Breaking News

पिछले दिनों भारी बारिश के चलते उजड गया गरीब दलित का आसियाना नहीं मिली कोई राहत

 

खबर दैनिक दृष्टिकोण

 

पुरवा उन्नाव नगर पालिका परिषद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोहल्ला राजेपुर उर्फ वाजिदपुर निकट आवास विकास कालोनी में दिनांक 10 अक्टूबर 2022 की मध्य रात्रि में अचानक भारी वर्षा के कारण गरीब दलित भीखा लाल पुत्र रामलाल की कच्ची कोठरी भरभरा कर गिर गई।

जिसमें भीखा लाला तो भीखा लाल उनकी पत्नी सहित तीन बकरियां दब गई रात का आलम बारिश एक तरफ अपना काम दिखा रही थी वही गरीब की आवाज कोई सुनने वाला कोई नजर नहीं आरहा था ऐसे में शोरगुल सुनकर पास में सो रहे इकलौते पुत्र गोविंद ने अपने माता-पिता की आवाज सुनी और फिर उसी भारी बारिश के बीच में अपने माता पिता व बकरियों सहित सबको निकालने लगा धीरे धीरे कर सबको निकाला जबकि इस दौरान भीखा लाल व उसकी पत्नी घायल हो चुकी थी जिसके बाद सुबह होते ही जिलाधिकारी महोदया द्वारा बाढ़ पीड़ित राहत केंद्र पर पीड़ित फोन करके सूचना दिया। फिर भी कोई न आया ऐसे में गरीब भीखा लाल आज भी पास-पड़ोस से मांग मांग कर खाने मजबूर है। और किसी तरहअपना तथा परिवार का जीवन यापन कर रहा है। परन्तु अब तक नहीं मिली सरकारी मदद भीखा लाल के पास न प्रधानमंत्री आवास है और न ही उसको किसी प्रकार की त्वरित राहत दी गई अफसोस कहने को तो बड़े बड़े वादे हैं लेकिन नहीं दिखा कोई।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!