जवाहरपुर (सीतापुर)विगत 03 अक्टूबर को जवाहरपुर चीनी मिल में फैली अव्यवस्थाओं के कारण हुए हादसे में एक मजदूर की मृत्यु और चार मजदूरों के घायल होने की सूचना किसान नेता गुरुपाल सिंह को मिलने पर उनके द्वारा अन्य किसान नेताओं अल्पना सिंह,पिंदर सिंह सिद्धू,शिव प्रकाश सिंह जो सभी गल्ला मंडी सीतापुर में विगत वर्ष 03 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी किसान आंदोलन में शहीद किसानों की श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित थे,को सूचना देने के बाद सभी के साथ जवाहरपुर चीनी मिल में हुए हादसा स्थल पर पहुंच कर मृतक अंकित के शव को तब तक पी एम हाउस जाने से रोके रखा था,जब तक मिल प्रबंध तंत्र द्वारा मृतक के परिवार हेतु आठ लाख से अधिक बीमा राशि और दस लाख की सहायता का लिखित पत्र नहीं सौंपा गया!इसी कारण नाराज मिल तंत्र अब इस दुर्घटना की सूचना गुरुपाल सिंह तक पहुंचाने वाले मिल कर्मी इमरान और इरफान को विगत दो दिनों से मिल कार्य से वंचित कर रखा है!उन्हें मिल में प्रवेश नहीं करने दिया जाता!किसान नेता गुरुपाल सिंह ने कहा कि इस तरह की प्रताड़ना लोकतंत्र की हत्या के शिवा और क्या है!सच को उजागर करना अगर गुनाह है फिर स्वतंत्रता का तात्पर्य क्या है!इस बात की सूचना किसान मंच राष्ट्रीय सचिव/प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह को मिलने पर उन्होंने मिल प्रबंध तंत्र को आगाह करते हुए चेतावनी दी कि अगर इरफान और इमरान को कार्यमुक्त किया जाता है और घायल अरुण कुमार,ओम प्रकाश,हरिश्चंद्र,मुनेन्द्र जो बेचारे तीन सौ रुपए की दिहाड़ी करके किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे, सभी का समुचित इलाज और घायल होने के कारण भूखों मरने की स्थिति में पहुंच चुके इनके परिवार वालों के लिए समुचित मुआवजे की अविलंब व्यवस्था न होने की स्थिति में किसान मंच आंदोलन के लिए बाध्य होगा,जिसकी समस्त जिम्मेदारी मिल प्रबंध तंत्र की होगी! उन्होंने कहा इस प्रकरण पर जिला प्रशासन को अविलंब कार्रवाई करते हुए गरीबों को न्याय दिलाना चाहिए!