खबर दृष्टीकोण
कोंच तहसील के गॉव बरोदा कला मे रावण का पुतला दहन किया गया बही गाव के युवाओ द्वारा 10 सालों से पुतला दहन की परम परा चली आ रही है युवाओ द्वारा पुतले को बनाया जाता हौ युवाओ द्वारा राम नाम के जयकारे लगा के रावण को दोड़ा दोड़ा कर मार दिया जाता है इस मौके पर युवाओ मे
अनुपम सिंह अनूप खरे संजय ठाकुर फूसे महाराज आशकुमा पाल शिवम सिंह मोहित सिंह संजू राजपूत अजय अमित सत्यम नरेंद्र कपिल गप्पे ठाकुर सूरज सिंह अभी ठाकुर सेलू ठाकुर दीपक खरे विवेक विपिन निर्पेंद्र ठाकुर अंशु आदि ग्रामीण लोग मौजूद रहे



