Breaking News

लंका दहन का किरदार निभाया हनुमान जी ने

कोंच। कोंच रामलीला के जारी 170वें महोत्सव में सोमवार की रात लंका दहन लीला का शानदार मंचन किया गया जिसमें सभी पात्रों ने अपने अभिनय में जान फूंकने का बहुत ही उम्दा प्रयास किया। इस लीला में हनुमान के अतुलित बल और पराक्रम का वर्णन है। सीता से अशोक वाटिका में भेंट कर अक्षय का हनुमान ने बध किया और लंका में आग लगाकर हनुमान ने रावण को कड़ा संदेश दिया।

प्रसंग में दिखाया गया कि सुग्रीव वानरों को बुलाकर उन्हें सीता की खोज एक माह के भीतर कर लौटने का आदेश देकर चारों दिशाओं में भेजता है। अंगद की अगुवाई में दक्षिण दिशा की ओर जाने वाले दल में हनुमान, जामवंत, नील, नल आदि शामिल हैं जिन्हें चलते चलते भूख और प्यास सताती है तब उनकी भेंट तपस्विनी स्वयंप्रभा से होती है जो उन्हें समुद्र तट पर भेज देती है। वहां संपाती उन्हें सीता के लंका में होने की बात बताता है। आकाश मार्ग से जाते हनुमान के बल और बुद्धि की परीक्षा लेने के लिए सर्पों की माता सुरसा मिलती हैं। लंका पहुंचने पर लंकिनी उनका मार्ग रोकती है जिसे एक ही घूंसे में हनुमान मूर्छित कर देते हैं। बिभीषण से भी हनुमान की भेंट होती है जो परम रामभक्त है। वह बताता है कि सीता अशोक वाटिका में है। हनुमान वहां सीता से भेंट कर सारा वृत्तांत सुनाते हैं और उनसे आज्ञा लेकर फल खाने के बहाने वाटिका उजाड़ देते हैं। हनुमान द्वारा रावण पुत्र अक्षय का बध, मेघनाद द्वारा ब्रह्म पाश में बंधने और रावण से गर्मागर्म संवादों का दर्शकों ने आनंद उठाया। रावण का आदेश पाकर राक्षस हनुमान की पूंछ में आग लगा देते हैं और हनुमान लंका जला देते हैं। हनुमान की भूमिका सिद्धहस्त कलाकार रमेश तिवारी, रावण संजय सिंघाल, बिभीषण प्रमोद सोनी, लंकिनी अभिषेक रिछारिया ‘पुन्नी’, सुग्रीव लकी दुवे, अंगद महावीर लाक्षकार, जामवंत शिवकुमार गुप्ता, मेघनाद गिरिधर सकेरे, अक्षय कुमार धनु आदि ने बखूबी निभाए।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!