खबर दृष्टिकोण
संवाददाता कदौरा
कदौरा थाना कदौरा क्षेत्र के ग्राम बड़ा गांव निवासी लालाराम अहिरवार उम्र 50 वर्ष सनऑफ स्वर्गीय काशीराम द्वारा कथित रूप से ग्रह कलेश के चलते आज दिनांक 29,,9,, 2022 दिन गुरुवार को गांव के बाहर शौच क्रिया करने हेतु बाहर गए और गांव के ही राजाराम यादव के खेत में खड़े नीम के पेड़ से रस्सी के फंदे से फांसी लगाकर सुबह लगभग 6:00 बजे आत्महत्या कर ली स्थानीय लोगों द्वारा देखे जाने पर उक्त घटना की सूचना उसके परिजनों को देते हुए थाना कदौरा को भी सूचना दी गई सूचना पर स्थानीय पुलिस कदौरा मौके पर पहुंची पहुंच कर सब को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही करने के उपरांत शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया उक्त घटना के संबंध में अभी तक कोई परिजनों की ओर से तहरीर नहीं दी गई है स्थानीय पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है मृतक के दो बच्चे हैं जो कि अभी तक अविवाहित हैं पहला बच्चा सोनू उम्र 23 वर्ष दूसरा मोनू उम्र 25 वर्ष जोकि मजदूरी करते हैं मृतक लालाराम भूमिहीन होने की वजह से लोडर चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था बच्चों द्वारा सहयोग न करने पर अक्सर पिता और पुत्रों में झगड़ा होता हुआ देखा जाता था कयास लगाया जा रहा है इसी झगड़े से क्षुब्ध होकर लालाराम ने अपनी फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली