तेज रफ्तार ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली में मारी टक्कर
खबर दृष्टिकोण
संवाददाता लखनऊ।
नवरात्रि के पहले दिन सोमवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंटौंजा इलाके में बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर- ट्रॉली में टक्कर मार दी।टक्कर से ट्रैक्टर-ट्राली पलट कर तालाब में जा गिरी और ट्रॉली पर सवार 46 लोग तालाब में डूब गए. इस दर्दनाक हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है।
इस हादसे में 9 महिलाओं और एक बच्ची की मौत होने की पुष्टि हुई है। वहीं एसीडीआरएफ ने बचाव अभियान शुरू किया और लोगों को तालाब से बाहर निकाला गया, लखनऊ स्थित इटौंजा के कुम्हरावां रोड पर गद्दीनपुरवा के पास बड़ा हादसा हुआ है।यहां ट्रॉली पर सवार 46 लोग सीतापुर के अटरिया से इंटौंजा स्थित उनाई देवी दुर्गा मंदिर के दर्शन करने आ रहे थे. घटना स्थल पर जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार मौजूद रहे।
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद लखनऊ में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुख प्रकट किया है। इसके साथ ही सीएम योगी ने ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं।