खबर दृष्टिकोण
रामपुरा जालौन:-ओवरलोड होने से नगर में रखे ब्लॉक परिसर व खेरे पर पानी टंकी के पास रखे ट्रांसफार्मर हुए धड़ाम। इससे ब्लॉक कैंपस सहित करीब 200 घरों की बिजली गुल हो गई। जिसके चलते नगरवासी परेशानी का सामना कर रहे है।तीन दिन बाद जैसे तैसे ट्रांसफार्मर आए लेकिन टेस्टिंग के दौरान ही दोनो ट्रांसफार्मर फुक गए।नगर में रखे 400 व 250 केवीए के ट्रांसफार्मर ओवरलोड होने से दोनो ट्रांसफार्मर फुक गए ।
ब्लॉक गेट पर रखे 400 केवीए के ट्रांसफार्मर से नगर के मुख्य सरकारी कार्यालय को बिजली आपूर्ति होती है जिसमे नगर पंचायत,विकास खंड कार्यालय,बाल विकास कार्यालय,राजकीय बीजगोदाम,राजकीय पशुअस्पताल शामिल है। 48 घंटे से अधिक होने से नगर के वाशिंदों को बरसात के मौसम में बिजली के साथ साथ पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है।ट्रांसफार्मर फुंकने के कारण नगर का सर्राफा बाजार भी अंधेरे में है।
नगर के व्यापारी शिवकुमार, लाला, नीरज, विवेक आदि का कहना हैं कि नगर का सर्राफा बाजार की बिजली न आने से सुरक्षा में कोई सेंध न लग जाए।
*बरसात के मौसम में अक्सर होती है समस्या* ।
रामपुरा। गुड्डू दीक्षित,अवनीश कुमार,चरण सिंह,प्रदीप कुमार बाथम,अशदीप दीक्षित,रिंकू यादव,नीरज यादव,गोपाल चौरसिया आदि नगरवासियों ने बताया की थोड़ा सा मौसम खराब होने की स्थिति में फाल्ट हो जाते हैं और घंटों के हिसाब से बिजली गुल हो जाती है। ट्रांसफार्मर फुंकने पर तो कई-कई दिनों तक अधिकारी सुध तक नहीं लेते हैं। ऐसे में लोगों को अंधेरों में रात बिताने को मजबूर होना पड़ता है।