Breaking News

महामुकाबला के लिए भारत एवं बांग्लादेश की टीम वाराणसी पहुंची

 

 

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता कल

 

वाराणसी

 

 

वाराणसी। ऑल इंडिया दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन व दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के सौजन्य से वाराणसी में बीएचयू के आईआईटी मैदान में प्रधानमंत्री और वाराणसी के सांसद श्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत 24 सितंबर को भारत- बांग्लादेश के बीच देश का पहला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच दिव्यांगजनों का आयोजित है।ऑल इंडिया दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. उत्तम ओझा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए भारत व बांग्लादेश की टीम वाराणसी पहुंच चुकी है इन दोनों देशों के बीच महा मुकाबला कल आईआईटी मैदान बीएचयू में होगा। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट मैच में शामिल होने के लिए अंतरराष्ट्रीय एथलीट पैरा ओलंपिक भारत की अध्यक्ष, अर्जुन अवार्ड एवं मेजर ध्यान चंद पुरस्कार प्राप्त पद्मश्री दीपा मलिक, उत्तर प्रदेश के दिव्यांग कल्याण एवं सशक्तिकरण मंत्री नरेंद्र कश्यप, खेल मंत्री गिरीश यादव, स्टाम्प एवं पंजीयन मंत्री रविंद्र जायसवाल, आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, श्रम मंत्री अनिल राजभर, पूर्व मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी माननीय सुनील ओझा जी, क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव जी, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय जी, जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा जी, काशी क्षेत्र महामंत्री अशोक चौरसिया जी की गरिमामय उपस्थिति रहेगी।एसोसिएशन के महासचिव डॉ संजय चौरसिया ने बताया कि ये अंतरराष्ट्रीय मैच भारत में दिव्यांगजनों का पहला अंतरराष्ट्रीय मैच है। जिसका शुभारंभ कल सुबह 9 बजे होगा तथा विजेता एवं उपविजेता को समापन समारोह शाम 5:00 बजे ट्राफी वितरित की जाएगी। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पद्मश्री दीपा मलिक वाराणसी पहुंच चुकी हैं। यह मैत्री कप का मैच 50 ओवरों का खेला जाएगा। 100 दर्शकों को भी टी-शर्ट प्रदान किया जाएगा।संयोजक राजेश पांडेय ने कहा कि काशी में अंतरराष्ट्रीय मैच के आयोजन से एक नया इतिहास लिखा जाएगा।

बांग्लादेश दिव्यांग क्रिकेट टीम के कप्तान फैशन खान सुमित ने कहा कि हम काशी में आकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कल का मैच एक ऐतिहासिक मैच होगा।

इस मैच को लेकर दिव्यांग खिलाडियो में उत्साह है व देश भर से खिलाड़ी और दर्शक अभी से वाराणसी आना शुरू कर दिये हैं।इस अवसर पर भारत-बांग्लादेश विज्ञान क्रिकेट के टीम सदस्य कप्तान उपकप्तान एवं मैनेजर सहित दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया की फैजल खान, डॉ साधना सिंह अध्यक्ष उत्तर प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन, श्री अजीत श्रीवास्तव ,अमिता सिंह, डॉ. तुलसीदास, डॉ. नीरज खन्ना, मिडिया प्रभारी डॉ मनोज तिवारी, सुमित सिंह धीरज चौरसिया, आशुतोष प्रजापति, प्रदीप सोनी, श्याम जी आदि उपस्थित रहें।

About Author@kd

Check Also

नित्या श्री सिवन ने ब्रॉन्ज मेडल मैच जीता, विरोधी खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया

Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 में नित्या श्री सिवन ने बैडमिंटन के वुमेंस सिंगल्स …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!