विभिन्य देशो के राष्टध्वज लेकर शांति का संदेश देते विद्यार्थी
खबर दृष्टीकोण
दीपक खरे
झांसी साबुधवार को श्री गुरु हरि किशन कॉलेज मे विश्व शांति दिवस मनाया गया इस अवसर पर राष्टीय सेवा योजना व महाविद्यालय मे विधार्थियों ने विभिन्य देशो के ध्वज को बनाकर उनको प्रदर्षित कर विश्वय मे फेली स्यार्थ घूणा और हिंसा के कारण उत्पन्न अशांति को दूर कर रैली के माध्यम से शांति का संदेश दिया इस अवसर पर प्राचार्य डॉ जयश्री देसानी के साथ ही राष्टीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुधीर त्रापाठी जे के गुप्ता डॉ अदिति बबेले अनुराधा झा जयपाल भूसारी डॉ सुनीता जेन जगमोहन सेन रुबी बर्मा अंजलि मिश्रा प्रयांका खरे रामजी मानी सा रमेश रामकुमार आर्चना दुबे आदि उपास्थित रहे बही श्रेष्ता ने रैली का संचालन किया डॉ नेहा जेन ने आभार ब्यक्त किया झण्डा प्रतियोंग्ता सौम्या खरे प्रथम स्थान पर रही बर्षा पाल दृर्तीय स्थान पर रही तथा बिभातना तृतीय स्थान पर रही
