खबर दृष्टिकोण
सवांददाता अवनीश पाण्डेय
नगराम.लखनऊ। स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के पतौना नहर कोठी के समीप छापा मारकर गांजा की तस्करी में लिप्त एक व्यक्ति को अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है । गिरफ्तारी वह बरामदगी के बाद पकड़े गए व्यक्ति के विरुद्ध आवश्यक धारा के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस उसका न्यायालय के लिए चालान कर दिया है । जानकारी के अनुसार सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी के कुशल पर्यवेक्षण में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत नगराम थाना प्रभारी हेमन्त कुमार राघव एसआई अमित बंसल हमराहियों हे.का. राकेश मिश्रा , कां० श्रवण कुमार व मकसूद खान के साथ क्षेत्र में वांछित अभियुक्तों की तलाश में गश्त कर रहे थे पुलिस टीम जब बताओ ना कोठी नहर को जाने वाले मार्ग पर आगे बढ़ने लगी तो एक व्यक्ति हाथ में छोला ले आता दिखाई दिया जिसे देख कर पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह तेजी से भागने लगा। पुलिस टीम ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया अभियुक्त की तलाशी लेने पर झोले से 1 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ । नाम पता पुंछने पर अपना नाम अमर सिंह उर्फ शिवा निवासी देवी खेड़ा बताया । थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय पेश किया गया है जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में लेकर जेल भेज दिया गया है। वही एक दूसरा अभियुक्त थाना क्षेत्र के देवती गांव निवासी बदलू पेशी से काफी समय से गैरहाजिर चल रहा था , एसीजेएम -4 न्यायालय द्वारा जारी गैर जमानती गिरफ्तारी अधिपत्र जारी हुआ था , जिसे मंगलवार को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ।
