सरोजनीनगर |
सरोजनीनगर पुलिस ने बुधवार दोपहर मुखबिर की सुचना पर थाना क्षेत्र से वांछित चल रहे एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है | शातिर के पास से पुलिस को हजारो रूपये नगदी बरामद हुआ है| पुलिस शातिर को दर्ज चोरी के मुकदमे कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया है |
सरोजनीनगर कोतवाली प्रभारी संतोष आर्या ने बताया कि स्थानीय थाने पर दर्ज चोरी व चोरी के दौरान पकड़े जाने पर मारपीट कर फरार हो जाने वाले के खिलाफ दर्ज मुकदमे तलाश के दौरान बुधवार को मुखबिर खास की सूचना पर गहरु मे स्थित किसान पथ पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है| जिसके पास से तलाशी दौरान 8250 रूपये बरामद हुआ है | पुलिस की कड़ी पूछताछ में शातिर ने अपना परिचय मो० सहजादे पुत्र अकबर निवासी ग्राम उम्मीदो का शहर जपनद उन्नाव हालपता मकान ससुर मो० सलीम कौडिया रोड नियर लाला राम स्वरुप इन्टर कालेज बंथरा बाजार थाना बंथरा लखनऊ के रूप में देते हुए अपना जुर्म स्वीकार किया है कि उसने और उसके दोस्त अर्जुन यादव उर्फ टिंकू यादव के साथ मिलकर बदालीखेडा मानसनगर में करीब 06 महीने पहले घर में घुसकर गहने पैसे चोरी किया था और उसके कुछ दिनो बाद जयराजपुरी कालोनी के घर में घुसकर गहने व पैसा चोरी कर निकल रहा था कि तभी परिवार के लोग मौके पर आ गये और पकड़ने का प्रयास किये कि हम दोनों ने मारपीट कर घायल कर चुराया हुया सामान लेकर भाग गये थे। जिनके खिलाफ स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज कर तलाश किया जा रहा था | वहीं गिरफ्त में आये शातिर के खिलाफ दर्ज मुकदमे में कार्यवाई कर जेल भेज दिया गया है और दूसरे साथी की तलाश की जा रही है |