मानक नगर थाना क्षेत्र का मामला,
आलमबाग,
मानक नगर थाना क्षेत्र स्थित आरडीएसओ कॉलोनी मे रहने वाले एक बिजलेंस के चपरासी ने सोमवार की रात फांसी लगा अपनी जान गवा दी। सूचना पाकर मौके पर पहुची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पुलिस को मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
मानक नगर थाना प्रभारी समीम खान ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित आर डी एस ओ कालोनी मकान सख्या सी-102 /7 में रहने वाले 26 वर्षीय युवक महेश पाल पुत्र डिप्टी सिंह मूल रूप से कुरेंदा घौलपुर राजस्थान के रहने वाले थे और आरडीएसओ के बिजलेंस विभाग में चपरासी के पद पर कार्यरत था सोमवार रात महेश ने कमरे में लगे पंखे के हुक में गमछा के सहारे फासी लगाकर आत्महत्या कर ली । सूचना पाकर मौके पर पहुची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मृतक के पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस के मुताबिक मृतक के किराएदार दिलीप व निशा ने बताया कि वह लोग सोमवार की शाम पड़ोस में रहने वाले मृतक के दोस्त विशाल के घर बर्थडे पार्टी में गए हुए थे और मृतक ने तबियत ठीक न होने की बात कहते हुए बर्थडे पार्टी में नहीं गया था | मृतक के दोस्त द्वारा कई बार मोबाईल फोन पर कहने के बावजूद भी मृतक उनके घर पर नहीं पहुंचा जिसपर विशाल ने अपने दस वर्षीय बेटे को खाना लेकर भेजा तो मासूम ने खिड़की से देखा की मृतक फांसी के फंदे से झूल रहा है | घटना की जानकारी मृतक के किराएदार दिलीप ने पुलिस को दी थी।