सवांददाता अवनीश पाण्डेय
मोहनलालगंज.लखनऊ।ग्राम माधव खेड़ा में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी का अयोजन हुआ दस दिन भक्तो ने विघ्नहर्ता श्री गणपति देव का विधि विधान से हवन यज्ञ के साथ विदा किया तथा सभी भक्तो ने श्री गणपति देव का आशीर्वाद प्राप्त किया वही पुलिस प्रशासन की अगुवाई मे गणपति महाराज का विसर्जन साई नदी भंवरेश्वार धाम में हुआ आयोजक भक्त बृजेश दुर्गेश अरुन राजपूत व दिनेश लोधी मन्ना सिंह एवं समस्त ग्रामवासी व भक्तगण रहे मौजूद।
