लखनऊ । किसानों के आवाह्न पर एक समाजसेवी ने अपने निजी खर्च से अब्बास नगर माइनर में जमीं सिल्ट को मशीन मंगा कर साफ कराया । जिससे किसानों की सैकड़ों बीघा सूख रही धान की फसल को राहत मिली है । नगराम कस्बा निवासी किसान रामकुमार वर्मा ,सूर्यपाल, शरीफ, विक्रम वर्मा, रईस अहमद, राम सिंह, रामाधार, सचिन ,सूरज, दीपू,गुरुप्रसाद, साहबदीन, जगदीप, सुनील वर्मा सहित दर्जनों किसानों ने बताया कि अब्बास नगर माइनर की तह में काफी कचरा जमा हो गया था जिससे पानी का बहाव बाधित हो रहा था। पानी उनके खेत तक नहीं पहुंच रहा था जिससे उनकी धान की फसल सूखने के कगार पर थी । किसानों ने बताया कि मंगलवार की दोपहर हम सभी किसान एकजुट होकर नगराम कस्बा निवासी समाजसेवी संदीप शुक्ला नीलू भइया के पास जाकर खेतों में पानी न आने के कारण उनकी धान की फसल सूख रही है अपनी व्यथा सुनाई । इधर स्थिति यह थी कि किसानों की सैकड़ों बीघा धान की फसल सूख रही थी नगराम कस्बा निवासी समाजसेवी संदीप शुक्ला ने तत्काल जेसीबी मशीन मंगा कर शाह मोहम्मदपुर अपैया पुल से घोंघिया बाग तक नहर में जमीन सिल्ट को तत्काल साफ कराया तब जाकर नगराम शाह मोहम्मदपुर अपैया इच्छा खेड़ा बास गंज अब्बास नगर सहित छतौनी गांव के सैकड़ों किसान नहर का पानी जाने के बाद राहत की सांस ली है नगराम कस्बा निवासी समाजसेवी संदीप शुक्ला द्वारा यह सराहनीय कार्य करने को लेकर सैकड़ों किसानों ने भूरी भूरी प्रशंसा की है ।