Breaking News

लखनऊ मेट्रो में जल्द नजर आएंगे UPSSF के जवान

 

 

 

लखनऊ, । लोकभवन के बाद जल्द उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल के जवान लखनऊ मेट्रो में भी मुस्तैद नजर आएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवगठित यूपीएसएसएफ  को लखनऊ मेट्रो की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपे जाने का निर्देश दिया है।प्रमुख सचिव, गृह संजय प्रसाद ने यूपी एसएसएफ की तैनाती को सभी आवश्यक कार्यवाही जल्द पूरी करारे के निर्देश दिए हैं। पहले चरण में एसएसएफ के जवान कहां-कहां तैनात होंगे और उनकी जिम्मेदारियां क्या होंगी। इसे लेकर रूपरेखा तैयार की जा रही है। सुरक्षा घेरे को और मजबूत किया जाएगा।लोकभवन में बीते दिनों ही एसएसएफ की एक टीम तैनात की गई है। जल्द वहां चार और टीमें मुस्तैद की जाएंगी। साथ ही एसएसएफ के जवान जल्द मेट्रो पर भी नजर आएंगे। वर्तमान में पीएसी से प्रतिनियुक्ति पर एसएसएफ में आए 1800 जवानों का सीतापुर स्थित पुलिस ट्रेनिंग कालेज में प्रशिक्षण चल रहा है।यूपी एसएसफ की वर्दी की सप्लाई भी शुरू हो गई है। प्रशिक्षण पूरा कर आ रहे जवानों को तैनाती दिए जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। एसएसएफ के जवान पूर्व से लखनऊ, कानपुर व नोएडा मेट्रो की सुरक्ष्रा में तैनात हैं। मेट्रो सुरक्षा में लगे जवान भी शीघ्र ही एसएसएफ की वर्दी में नजर आएंगे।उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रमुख धार्मिक स्थलों, न्यायालयों, बड़े प्रतिष्ठानों, विधान भवन, लोक भवन व अन्य प्रमुख भवनों की सुरक्षा के लिए यूपीएसएसएफ का गठन किया था। वर्तमान में यूपीएसएसएफ की पांच बटालियन लखनऊ, प्रयागराज, मथुरा, गोरखपुर व सहारनपुर में गठित हैं। अयोध्या में छठी बटालियन का गठन किया जा रहा है।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!