सवांददाता अवनीश पाण्डेय
मोहनलालगंज कस्बे में अनियमित फुटपाथ पर ठेले लगा कर अंडा व अन्य वस्तु की बिक्री प्रतिदिन होती है वहीं कुछ ठेला दुकानदार नियमानुसार फुटपाथ पर अपना व्यापार करते हैं व भीड़ नहीं लगने का प्रयास करते हैं वहीं कुछ लारी ठेले वाले नियमों को ताक पर रख रोड पर ठेला लगाते हैं जिससे ठेले पर खाद्य पदार्थ व वस्तुएं खरीदने वाले बाइक लगाकर भीड़ एकत्रित कर लेते हैं जिससे आवागमन बाधित होता है मोहनलालगंज कस्बे में क्रॉसिंग से लेकर लखनऊ रायबरेली राजमार्ग पर बाइक का खड़ा होना तहसील गेट के सामने बाइक को की लंबी कतार तहसील परिसर में स्टैंड की अव्यवस्था से लंबा जाम लगने की अधिक संभावनाएं बनी रहती है उसी क्रम में कोतवाली मोहनलालगंज पुलिस द्वारा
सांयकालीन पैदल गश्त के दौरान सड़कों के किनारे अंडे का ठेला लगाकर भीड़ एकत्र करने एवं अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को धारा 290 सीआरपीसी के तहत चालान काट कर कार्यवाही की गई पैदल गस्त में प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दुबे
उपनिरीक्षक शशि कला सिंह
उपनिरीक्षक विकास यादव व अन्य शाहपुलिसकर्मी शामिल रहे