Breaking News

तंत्र क्रिया में डेढ़ साल के बच्‍चे की हत्‍या,  चाचा-चाची को हिरासत में लिया गया

 

 

 

 

 

अमरोहा, । डेढ़ साल के मासूम को घर से अगवा कर नृशंस हत्या कर दी गई। शव के अवशेष गांव से चार सौ मीटर दूर गन्ने के खेत में पड़े मिले। मासूम की हत्या की सूचना मिलने पर लोगों ने हंगामा भी किया। तंत्र विद्या को लेकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मृतक मासूम के चाचा-चाची को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने भी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की।मामला आदमपुर थाना क्षेत्र के मलकपुर गांव का है। गांव निवासी किसान रमेश सिंह सोमवार को किसी काम से हसनपुर तहसील गए थे। उनकी पत्नी राजबाला अपने डेढ़ वर्षीय बेटे यश को अपनी देवरानी सरोज व सास गंगादेई की निगरानी में घर में खेलता हुआ छोड़कर देवर सतीश के साथ पशुओं के लिए चारा काटने गई थी।बच्चे को दादी की गोद में देखकर देवरानी सरोज अपने कमरे में जाकर सो गई। इसी बीच बच्चे को नींद आने पर दादी उसे घर के बरामदे में सुलाकर पड़ोस में बैठने चली गईं। इसी दौरान बच्चे का अपहरण कर लिया गया। इधर-उधर तलाश करने पर भी बच्चे के न मिलने पर पिता रमेश ने आदमपुर थाने पहुंचकर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का अभियोग पंजीकृत कराया था।बुधवार को शाम सवा चार बजे पड़ोसी गांव मरोरा निवासी बृजेश कुमार के गन्ने के खेत में एक किसान को बच्चे की एक टांग दिखाई दी। जिसकी सूचना उन्होंने लापता बच्चे के स्वजन को दी। उन्होंने मौके पर पहुंचकर देखा तो नजदीक में बच्चे के फटे हुए कपड़े पड़े हुए थे। कपड़ों से स्वजन ने शव के अवशेष की शिनाख्त कर पुलिस को सूचित किया। मृतक दो भाइयों में छोटा था।मृतक मासूम के स्वजन तथा उसके गांव आदमपुर के मझरा बहादरपुर निवासी ननिहाल वालों ने मासूम की हत्या करने का आरोप उसकी चाची पर लगाया है। इनका कहना है कि मृतक की चाची का पहला बेटा पैदा होने के 15 दिन बाद मर गया था। दूसरा बेटा जन्म के 11 दिन बाद मर गया। फिर तीसरी बेटी की मृत्यु जन्म के चार दिन बाद हो गई थी।मौजूदा समय में आरोपित महिला तीन माह की गर्भवती है। तीन संतानों की मृत्यु होने के बाद वह अपने बच्चे जीवित रखने के लिए तंत्र विद्या के चक्कर में पड़ी हुई थी। आरोप है कि उक्त महिला ही मासूम को घर से उठाकर जंगल ले गई। पुलिस आरोपित महिला व उसके पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।चौकी प्रभारी दढ़ि‍याल पुष्‍पेंद्र सिंह राठी ने बताया कि घर से गायब मासूम बच्चे के शव के कुछ अवशेष गन्ने के खेत में मिले हैं। पूरे मामले की जांच की जा रही है। पूछताछ के लिए मृतक के चाचा-चाची को हिरासत में लिया गया है। जल्द राजफाश किया जाएगा।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!