थाने के जिम्मेदारों की निरंकुश कार्यप्रणाली काफी चर्चा में होने के साथ ही सवालिया कटघरे में
कर्नलगंज/कटरा बाजार गोण्डा। तहसील क्षेत्र कर्नलगंज के थाना कटरा बाजार क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम छतौरा निवासी एक दलित व्यक्ति के साथ मारपीट करने के मामले में सात दिन बाद भी पीड़ित की रिपोर्ट अभी तक नहीं लिखी गई। जबकि पीड़ित का आरोप है कि घटना के आरोपी उसे लगातार धमकी दे रहे हैं।मामला थाना कटरा बाजार क्षेत्र से जुड़ा है, जहाँ ग्राम पंचायत छतौरा के गांव पंडित पुरवा के दलित ओम प्रकाश गौतम ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि ग्राम प्रधान मो0 उमर ने विगत 10 अगस्त को समय करीब नौ बजे पीड़ित के साथ जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी ने उसे घर पर काम करने के लिए बुलाया था जहाँ पीड़ित ने दोपहर तक काम किया उसके बाद खाना खाने घर आया था। खाना खा कर काम पर वापस गया तो प्रधान धमकी देता हुआ बोला कि समान उठाओ चले जाओ। जब पीड़ित समान उठा कर चल दिया तो फिर पीछे से प्रधान मो0 उमर ने मारना पीटना शुरू कर दिया। जिसके संबंध में पीड़ित ने थाने पर प्रार्थना पत्र देकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज किए जाने और आरोपी प्रधान पर कार्यवाही किये जाने की मांग की।जिसमें छह दिन बाद भी पीड़ित की रिपोर्ट अभी तक नहीं लिखी गई। जबकि पीड़ित दलित व्यक्ति का कहना है कि आरोपी उसे लगातार धमकी दे रहे हैं। जिससे कटरा बाजार थाने के जिम्मेदारों की निरंकुश कार्यप्रणाली काफी चर्चा में है और उन्हें सवालिया कटघरे में खड़ा कर रही है।