बदायूं, । कलक्ट्रेट के पास एक फोटोकापी की दुकान पर एक ही परिवार के कुछ लोग झगड़ रहे थे। इसकी सूचना देने एक महिला सिविल लाइन थाने पहुंची। थाने के गेट पर खड़े दारोगा उस महिला के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों पक्षों को थाने ले जाने लगे।इस पर एक युवक ने बाइक पकड़ ली और जाने से मना करने लगा। सी पर दारोगा ने दो थप्पड़ युवक को मार दिए। जिसका वीडियो रात करीब 10 बजे इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। अब दारोगा जी सबको पूरा घटनाक्रम समझाते घूम रहे है।दरअसल सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गांव गारलम पट्टी में शुक्रवार दोपहर एक परिवार के चाचा भतीजा में पांच हजार रुपये के लेन देन को लेकर मारपीट हो गई थी। इस मामले में दोनों पक्ष थाने पहुंचे जहां पुलिस में उनसे शिकायत लिखित में देने को कहा।इस पर दोनों पक्ष अलग-अलग थाने से बाहर निकले और कलेक्ट्रेट के पास स्थित एक फोटोकॉपी की दुकान पर जाकर तहरीर लिखवाने लगे। इसी बीच उन लोगों में दुकान में ही फिर मारपीट शुरू हो गई। यह देख एक महिला रोते हुए थाने पहुंची और कहा कि हम लोगों को घर पर भी पीटा था और अब दुकान पर भी मारपीट कर रहे हैं।महिला को रोते देख थाने के गेट पर खड़े दारोगा जब्बार अली चीता मोबाइल को सूचना देकर खुद भी दुकान पर पहुंच गये। जहां दोनों पक्ष मारपीट कर रहे थे। यह देख दारोगा ने दोनों पक्षों को अलग किया और थाने चलने की बात कही। इस पर रामपाल नाम का युवक बाइक पकड़कर खड़ा हो गया और थाने जाने से इंकार करने लगा।महिला को रोते देख थाने के गेट पर खड़े दारोगा जब्बार अली चीता मोबाइल को सूचना देकर खुद भी दुकान पर पहुंच गये। जहां दोनों पक्ष मारपीट कर रहे थे। यह देख दारोगा ने दोनों पक्षों को अलग किया और थाने चलने की बात कही। इस पर रामपाल नाम का युवक बाइक पकड़कर खड़ा हो गया और थाने जाने से इंकार करने लगा।इस संबंध में दारोगा जब्बार अली का कहना है उन्होंने उस समय कोई गलती नहीं की, परिस्थिति ऐसी थीं कि युवक बाइक छोड़ ही नहीं रहा था। दोनों पक्षों को थाने ले जाना था। इसी बीच हाथ छूट गया।