गोंडा, । कोतवाली देहात के ठड़क्की पट्टी के ठाकुरदीन पुरवा में रविवार को पानी रोकने के लिए लगाए गए पिलर को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान भाला लगने से एक पक्ष के होमगार्ड अरुण मिश्र घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। वहीं, मृतक के भाई समेत दो घायल हो गए।मृतक के बेटे हिमांशु मिश्र ने बताया कि पिता अरुण मिश्र होमगार्ड थे। खेत में पानी रोकने के लिए मेड़ के किनारे पिलर लगा था। आरोप है कि विपक्षियों ने उसके पिलर को उखाड़ दिया। जब उसने विरोध किया तो आरोपितों ने भाला और फरसा से हमला बोल दिया। इसमें उसके पिता अरुण मिश्र, चाचा दिवाकर व मनोजा देवी भी बुरी तरह घायल हो गए। जबकि पित ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। दिवाकर की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया। मनोजा देवी को जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती किया गया है। स्वजन पंकज का आरोप है कि वारदात की सूचना समय से दिए जाने के बाद भी पुलिस देरी से पहुंची। उधर, इस घटना के बाद से ही जिला अस्पताल में तीमारदारों का जमावड़ा लगा रहा। इसे देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।जमीन के विवाद में हत्या की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारियों ने गांव में डेरा डाल दिया।