सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,
कृष्णा नगर कोतवाली इलाके का मामला,,
लखनऊ,
कृष्णा नगर इलाके में मंगलवार को एक मजदूर करंट की चपेट में आ गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी आलोक राय ने बताया कि मंगलवार को थाना क्षेत्र स्थित
कनौसी क्षेत्र में छत पर काम करते समय मजदूर अचानक हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे गंभीर हालत में नजदीकी लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान मूल रूप से राजस्थान बूंदी का रहने वाले 46 वर्षीय मजदूर मजरू पुत्र हजारी लाल निवासी कूदी थाना नैनवां जिला राजस्थान के रूप में हुआ है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
