Breaking News

मेडिकल छात्राओं के साथ बीच सड़क पर छेड़छाड़

 

लखनऊ, । छेड़छाड़ के विरोध में गुरुवार रात चिहनट क्षेत्र स्थित क्राउन माल के पास शोहदों ने मेडिकल छात्राओं का रास्ता रोक लिया। इस दौरान छात्राओं के दो बैचमेट पहुंचे और उन्होंने विरोध किया तो शोहदों ने उन्हें जमकर पीटा। बचाव में दोनों भागे तो शहोदों ने उन्हें बीच सड़क दौड़ाकर पीटा। बचाव में छात्राएं दौड़ी तो उन पर भी हमला बोल दिया। सरे राह रात में शोहदों का बीच सड़क आतंक चलता रहा पर पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। इसके बाद छात्राओं ने चिहनट कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो नामजद समेत कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।मूल रूप से गोरखपुर निवासी छात्राएं यहां बी-फार्मा की पढ़ाई कर रही हैं। दोनों चिनहट क्षेत्र स्थित कॉलेज के हास्टल में रहती हैं। गुरुवार रात वह क्राउन माल से खरीदारी करके लौट रही थीं। इस बीच रास्ते में मटियारी निवासी विशाल ठाकुर, अंशू और उसके दोस्तों ने छात्राओं को रोक लिया। छेड़छाड़ करने लगे। विरोध पर छात्राओं से अभद्रता की। इस दौरान छात्रा के दो बैचमेट पहुंचे और उन्होंने विरोध किया तो शोहदों ने उन पर हमला बोल दिया। दोनों को दौड़ा-दौड़ाकर सड़क पर पीटा।बैचमेट को पिटता देख छात्राएं बचाव में दौड़ी तो शोहदों ने उन पर भी हमला बोल दिया। शोर सुनकर आस पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए। हालांकि शोहदों का आतंक देखकर राहगीर भी विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटा सके। इसके बाद शोहदे चले गए। छात्राएं, बैचमेट को लेकर क्षेत्र स्थित अस्पताल पहुंची। जहां, उनका इलाज हुआ। फिर छात्राओं ने चिनहट कोतवाली पहुंचकर शोहदों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अंशू ठाकुर, विशाल ठाकुर समेत पांंच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

About Author@kd

Check Also

फर्जी स्कूलों का खेल: शिक्षा विभाग की अनदेखी से बच्चों का भविष्य हो रहा बर्बाद

    *खबर दृष्टिकोण – रिजवान अंसारी,*   *कुकरा खीरी* बिजुआ ब्लॉक क्षेत्र में शिक्षा …

error: Content is protected !!