बागपत, । मासूम बच्ची से छेड़छाड़ के आरोपित दुकानदार को पंचायत ने 25 जूते और माफी मांगने की सजा सुनाई थी। इस पर अमल करने के बाद उसे छोड़ दिया था, लेकिन मामला सुर्खियों में आने पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। बालैनी थाना क्षेत्र के एक गांव में गत 24 जुलाई की देर शाम दस वर्षीय बच्ची किराना की दुकान पर सामान लेने गई थी। आरोप है कि दुकानदार ने बच्ची के साथ छेड़छाड़ कर अश्लील हरकतें की। दुकानदार दो बच्चों का पिता है। बच्ची ने घर पहुंचकर स्वजन को जानकारी दी, लेकिन रात में गांव में एक बुजुर्ग की बीमारी के चलते मौत हो जाने के कारण स्वजन ने किसी से घटना का जिक्र नहीं किया। सोमवार सुबह स्वजन ने ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी और दुकानदार पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही। इस पर ग्रामीणों ने गांव में मामला निपटाने की सलाह दी। शाम को गांव में पंचायत हुई जिसमें दुकानदार को भी बुलाया गया। तीन घंटे तक चली पंचायत में आरोपित दुकानदार ने माफी मांगी। इसके बाद पंचों ने उसे 25 जूते मारने का फरमान सुनाया। उसे 25 जूते मारकर छोड़ दिया गया। मामला मीडिया की सुर्खियों में आने पर पुलिस हरकत में आई। थाना प्रभारी विरजाराम का कहना है कि दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है।
