उन्नाव, । लंबे समय से भूमि संबंधी विवाद में कार्रवाई न होने आहत एक किसान ने बुधवार कलेक्ट्रेट में खुद पर केरोसिन डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। सुरक्षा गार्डों ने उसे पकड़ लिया इससे वह आग लगाने में सफल नहीं हो पाया। किसान की समस्या सुन डीएम ने तत्काल तहसीलदार को अचलगंज कोतवाली प्रभारी के साथ मौके पर जाकर अवैध कब्जा रोकने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया।सदर तहसील में अचलगंज के जमुका निवासी किसान शीलू उर्फ राघवेंद्र सिंह दोपहर लगभग एक बजे कलेक्ट्रेट पहुंचा। उसने कलेक्ट्रेट कोविड हेल्प डेस्क के निकट अपने शरीर पर केरोसिन ( मिट्टी का तेल) डाल लिया। यह देख सुरक्षा गार्डों ने उसे पकड़ लिया इससे वह आग नहीं लगा सका। आत्मदाह के प्रयास में पकड़े गए शीलू को कार्यालय कक्ष में मौजूद डीएम के सामने पेश किया गया।शीलू ने डीएम को बताया कि लगभग तीन वर्ष से भूमि विवाद चल रहा है। दीवानी में वाद लंबित होने के बाद भी कुलदीप कुमार समेत कुछ लोग उसकी जमीन पर जबरन निर्माण कार्य करा रहे हैं। आरोप लगाया कि थाना समाधान और संपूर्ण समाधान दिवस में भी कई बार प्रार्थनापत्र दिया लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, उल्टे उसके खिलाफ ही एनसीआर दर्ज कर ली। उसने यह भी आरोप लगाया कि एक सिपाही 20 हजार रुपया मांग रहा था। शीलू ने बताया कि बुधवार सुबह कुलदीप 10-12 साथियों के साथ असलहे से लैश होकर खेत पर पहुंचा और कब्जा करने लगा। विरोध करने पर मारपीट की। लगातार शिकायताें के बाद भी कार्रवाई न किए जाने से हताश होकर आत्मदाह का रास्ता अपनाया।



