Breaking News

प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत लाभार्थी चयन हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रण हेतु 31 जुलाई तक तिथि बढ़ी

 

 

 

संवाददाता अमरेन्द्र यादव

 

रायबरेली – प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत परियोजना के लिए निजी भूमि पर तालाब निर्माण एवं निवेश हेतु 3.00 हे0, बायोफ्लाक पॉण्ड निर्माण हेतु 03 यूनिट, रियरिंग यूनिट फिंगर लिंग निर्माण हेतु 4.150 हे०, 06 टैंक क्षमता मध्याकार रीसर्कुलेटरी एक्वाकल्चसिस्टम / बायोफ्लाक निर्माण हेतु 01 यूनिट, 100 क्यूबिक मीटर क्षमता लघु रीसर्कुलेटरी एक्वाकल्चर सिस्टम / बायोफ्लाक निर्माण हेतु 20 यूनिट, बैकयार्ड रीसर्कुलेटरी एक्वाकल्चर सिस्टम निर्माण हेतु 110 यूनिट, मीडियम फीड मिल निर्माण हेतु 01 यूनिट, मोटर साइकिल विद आइस बाक्स कय हेतु 26 यूनिट, साइकिल विद आइस बाक्स कय हेतु 30 यूनिट, लाइव फिश वेडिंग निर्माण हेतु 05 यूनिट, कियॉस्क निर्माण हेतु 08 यूनिट का लक्ष्य आवंटित किया गया है, जिस हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है।इच्छुक व्यक्ति जो लाभार्थी अंश लगाने में सक्षम एवं सहमत हों , प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत आवेदन करने हेतु विभागीय पोर्टल http://fymis.upsdc.gov.in पर आनलाइन आवेदन दिनांक 01 से 15 जुलाई 2022 तक तिथि निर्धारित थी। उक्त पोर्टल निदेशक मत्स्य, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के आदेश के क्रम में 31 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन हेतु तिथि बढ़ाई गयी है। आनलाइन आवेदन भरने हेतु फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति, भूमि संबंधित अभिलेख, रू0 100 के स्टाम्प पर नोटरी शपथ पत्र, मत्स्य समृद्ध फार्म, जाति प्रमाण पत्र हस्ताक्षर, ड्राइविंग लाइसेन्स आदि नियमानुसार अपलोड करना होगा। लाभार्थियों का चयन प्रथम आवत प्रथम पावक के सिद्धान्त के आधार पर निर्धारित लक्ष्य की सीमा तक किया जायेगा। जिन परियोजनाओं हेतु लक्ष्य निर्धारित नहीं है, उन परियोजनाओं में प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं महिला लाभार्थियों को 60 प्रतिशत तथा सामान्य एवं पिछड़ी जातियों को 40 प्रतिशत अनुदान देय है। अनुदान के अतिरिक्त शेष धनराशि लाभार्थी अंश है, जिसे लाभार्थी द्वारा स्वयं के संसाधन अथवा बैंक ऋण के माध्यम से व्यय किया जायेगा। सभी परियोजनाओं में अनुदान बैंक एन्डेड है। परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण 288 / 27 महाकालेश्वर मंदिर, इन्दिरानगर, रायबरेली स्थित मत्स्य विभाग के कार्यालय एवं विभागीय वेबसाइट http://fisheries.upsdc.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।

About Author@kd

Check Also

(रेलकोच)आरेडिका में महाप्रबंधक के आह्वान पर वृक्षारोपण की लहर

    ख़बर दृष्टिकोण संवाददाता चंद्रेश त्रिवेदी रायबरेली।आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना, रायबरेली में महाप्रबंधक प्रशान्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!