रिपोर्ट मो०अहमद चुनई
पुरवा- उन्नाव खेत सींचने को लेकर हुए विवाद में युवक को किया मरणासन्न महिला के सिकायती पत्र पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर शुरू की कार्यवाही।
प्राप्त विवरण के अनुसार मामला पुरवा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तौरा से सम्बन्धित है फूल दुलारी पत्नी छोटेलाल ने पुलिस को प्रार्थनापत्र दिया कि कल देर शाम उसका पुत्र मोनू अपने खेत मे पानी लगाए हुए था तभी गांव के ही गंगाप्रसाद अपने पुत्र घसीटे व दो अन्य साथियों के साथ मौके पर आ गया तथा पहले अपने खेत मे पानी लगाने को कहा जिस पर दोनों में आपस मे कहासुनी शुरू हो गयी जहां आरोपी गंगाप्रसाद ने साथियों के साथ मोनू पर कुल्हाड़ी फावडे से वार कर दिया जिससे वह अचेत होकर गिर गया वही बेटे को पानी देने गयी फूलदुलारी ने बेटे को देखा तो उसके होस उड़गये तभी उसने शोर मचाया जिस पर आरोपी मौके से भाग गए।
वहीं प्राथमिक उपचार के बाद फूलडुलारी ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया जिस पर पुलिस ने घायल का मेडिकल परिछण कराकर आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।