Breaking News

युवती का शव खींचकर किनारे पर लाए कुत्ते तो मची सनसनी

 

कानपुर, । घाटमपुर के साढ़ थाना क्षेत्र के कोरथा गांव में ग्रामीणों के बीच उस समय अफरा तफरी मच गई जब कुत्ते बोरे में बंधा शव रिंद नदी से खींचकर किनारे पर लाए। शव को नोंच रहे कुत्तों के झुंड को खदेड़ने के बाद ग्रामीणों की सूचना पर आई पुलिस ने पड़ताल। फिलहाल युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी है और आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद शव बोरे में बांधकर नदी में फेंका गया है।कोरथा गांव में रिंद नदी के धोबी घाट पर बुधवार को बोरे में बंधा युवती का शव पड़ा देखकर ग्रामीण सन्न रह गए। बोरे को फाड़कर शव कुत्ते नोच रहे थे, जिसपर ग्रामीणों ने कुत्तों को खदेड़ा और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद साढ़ थाने से एसओ रवींद्र मिश्रा फोर्स के साथ रिंद नदी के किनारे पहुंचे। उन्होंने बताया कि शव युवती का है और छह से सात दिन पुराना लग रहा है। इस वजह से उम्र का सही अंदाजा लगाना मुश्किल है लेकिन करीब 28-30 साल की युवती के शरीर पर महरून रंग का छींटदार कुर्ता है। शव कहीं से बहकर आया और धोबी घाट किनारे पत्थरों पर फंस गया और कुत्ते उसे खींचकर किनारे पर ले आए। युवती की शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी।ग्रामीणों ने संदेह जताया कि युवती की हत्या कर शव को बोरे में बांधकर नदी में फेंक दिया गया है। नदी किनारे शव मिला तो कुत्तों को नोंचते देखकर ग्रामीणों ने खदेड़ दिया। शव का एक हाथ गायब था और सिर पर बाल भी नहीं थे। दुष्कर्म के बाद हत्या के बाद शव फेंकने की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

About Author@kd

Check Also

खेलो इंडिया यूथ गेम्स बिहार उत्तर प्रदेश आयोजित प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश टीम ने जीता कांस्य पदक

    खबर दृष्टिकोण: अनुराग मिश्रा    गोला गोकर्णनाथ-खीरी। खेलो इंडिया युथ गेम्स पटना, बिहार …

error: Content is protected !!