Breaking News

शराब माफिया अपमिश्रित शराब के साथ गिरफ्तार

 

 

 

मेरठ, । परीक्षितगढ़ थाने से घोषित हुए शराब माफिया को गुरुवार हस्तिनापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सीओ उदय प्रताप सिंह ने माफिया से पूछताछ की और शराब की भट्ठी के नए ठिकानों की जानकारी जुटाई।अवैध शराब बिक्री के गठजोड़ को तोड़ने के लिए 26अगस्त से छह सितंबर के लिए शराब माफिया के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया हुआ है। शराब माफिया की कमर तोड़ने के लिए चलाए अभियान के तहत परीक्षितगढ़ थाने में शराब ब्रिकी के सबसे ज्यादा मुकदमें हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गांव इकवारा निवासी संदीप पुत्र निर्मल पर निकले। जिसे माफिया घोषित कर दिया। हस्तिनापुर के इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने गुरुवार को संदीप को 20लीटर कच्ची अपमिश्रित शराब के साथ दबोच लिया। उसके पास से एक किलो यूरिया भी बरामद हुआ। आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी जेल की दीवारों के भीतर खुली नई उम्मीद जिला कारागार में ‘ओपन जिम’ की शुरुआत, डीएम, एसपी ने किया उद्घाटन

  जिला कारागार में कैदियों के लिए नई पहल, खुली हवा में फिटनेस का तोहफा …

error: Content is protected !!