योगाचार्य पंडित कृष्ण दत्त मिश्रा के सानिध्य में योग शिविर का आयोजन हुआ
योग से शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है :अपर्णा यादव
योग अपनाने से आती है जीवन में सकारात्मकता: संजय गुप्ता
भारत ने विश्व को योग पद्धति दी: विद्यासागर सोनकर
लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों हेतु सोमवार को जनेश्वर मिश्रा पार्क में “भारतीय आदर्श योग संस्थान” के तत्वाधान में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित हुआ योगाभ्यास कार्यक्रम में भाजपा नेत्री श्रीमती अपर्णा यादव, विधान परिषद सदस्य श्री विद्यासागर सोनकर संस्थान के संरक्षक एवं उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता भजन सम्राट किशोर चतुर्वेदी ने भी योग किया योगाभ्यास कार्यक्रम की शुरुआत भजन सम्राट किशोर चतुर्वेदी द्वारा योग गीत की प्रस्तुति से हुई तथा बड़ी संख्या में व्यापारियों, बुजुर्गों ,महिलाओं,युवक-युवतियों, बालक बालिकाओं ने भी योग किया इस अवसर पर योग आचार्य कृष्ण दत्त मिश्रा ने कहा योग अपनाने से घातक से घातक बीमारियां भी ठीक हो सकती हैं तथा कम उम्र में योग अपनाने से लंबी आयु प्राप्त की जा सकती है भाजपा नेत्री श्रीमती अपर्णा यादव ने कहा योग से शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है तथा सभी को योग अवश्य करना चाहिए उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा योग अपनाने से जीवन में सकारात्मकता आती है तथा पूरा दिन योग करने वाले व्यक्ति ताजगी महसूस करते है इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य विद्यासागर सोनकर ने कहा भारत ने विश्व को योग पद्धति दी है तथा कार्यक्रम मे संस्था के सचिव राजकुमार राज ने योग साधकों को योग का अभ्यास कराया
योग शिविर में योग प्रशिक्षक द्वारा योग साधकों को ग्रीवा संचालन, ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, त्रिकोणासन, अर्ध चक्रासन ,उष्ट्रासन कराया गया तथा योगाचार्य कृष्ण दत्त मिश्रा द्वारा सभी आसनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई
इस अवसर पर संस्था के संरक्षक कर्नल अभय सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल गुप्ता, चंद्रशेखर, राधेश्याम चौरसिया, श्रीमती गीता त्रिपाठी ,श्रीमती संतोष यादव, श्रीमती मधु पांडे, श्रीमती रीता पांडे ,इसरार खान ,राकेश साहू ,अमित ठाकुर, श्रीमती नीतू मिश्रा, श्रीमती कल्पना भद्रा सहित बड़ी संख्या में व्यापारियों और नागरिकों ने हिस्सा लिया ।