रिपोर्ट मो०अहमद चुनई
पुरवा ,उन्नावआज जिलाधिकारी श्री रवींद्र कुमार द्वारा मुख्यमंत्री आरोग्य मेले के अन्तर्गत नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परीखेड़ा सफीपुर का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान डा० पवन अग्रवाल प्रभारी चिकित्साधिकारी उपस्थित नहीं मिले। जानकारी करने पर उपस्थित फार्मासिस्ट श्री अमित कुमार वर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि डा० पवन अग्रवाल जिला चिकित्सालय में सम्बद्ध है। डा० पवन अग्रवाल के सम्बद्धीकरण के सम्बंध मुख्य चिकित्साधिकारी, उन्नाव से दूरभाष पर वार्ता कर जानकारी प्राप्त की गयी। संबंधित को निर्देशित किया गया कि उक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर शीघ्रातिशीघ्र चिकित्सक की व्यवस्था सुनिश्चित करायें तथा जनपद में कितने चिकित्सक अपने मूल तैनाती स्थल से अन्यत्र सम्बद्ध है इसके सम्बंध में भी शीघ्रतिशीघ्र आख्या प्रेषित करने के निर्देश दिए। होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी उपस्थित मिली। जिनसे आरोग्य मेले में देखे गये मरीजों के सम्बंध में जानकारी करने पर 05 मरीजों को देखना बताया गया। डा० दिनेश कुमार आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी उपस्थित मिले। जिनसे देखे गये मरीजों के सम्बंध में जानकारी करने पर 8 मरीजों को देखा जाना बताया गया। ॐ चिकित्सालय के बाहर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला से सम्बंधित बैनर ठीक प्रकार से नहीं लगाया गया था। जिसको ठीक प्रकार से लगाने हेतु उपस्थित चिकित्सीय कर्मियों को जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। आरोग्य मेले में उपस्थित चिकित्सक व अन्य चिकित्सीय स्टाफ को निर्देशित किया गया कि आरोग्य मेले में समय से उपस्थित होकर जन-सामान्य को अधिक से अधिक चिकित्सीय
लान उपलब्ध करायें। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वह स्वयं व अपने अधीनस्थ अपर व उप मुख्य चिकित्साधिकारियों को आरोग्य मेले का निरीक्षण करके जन-सामान्य को आवश्यक चिकित्सीय लाभ उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित करें तथा यह सुनिश्चित करें कि आरोग्य मेले में लगे समस्त चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ सभी जगह समय से उपस्थित हों।
निरीक्षण के दौरान साथ में मुख्य विकास अधिकारी, उन्नाव श्री दिव्यांशु पटेल उपस्थित रहे।