मोहनलालगंज लखनऊ
मोहनलालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मामूली विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट में दो महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए मोहन लालगंज के रानी खेड़ा गांव में मामूली विवाद को लेकर दो पक्ष लाठी-डंडे लेकर आपस में भिड़ गए इस मारपीट में दोनों पक्षों के दो महिलाओं सहित आधा दर्जन लोगों को चोटे आई पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि डेहवा गांव के रानी खेड़ा निवासी अनूप कुमार यादव ने तहरीर देते हुए बताया कि बीती रात घर के बाहर खड़ी बाइक को गांव के ही नीरज यादव ने लात मारकर गिरा दिया इसका विरोध करने पर नीरज संजय शिवबालक व छाया यादव पत्नी संजय यादव शशि पत्नी नीरज लाठी-डंडों से लैस होकर घर पर आ धमके और मुझे बुरी तरह मारने लगे शोर मचाने पर भाई सुनील व पत्नी ज्योति बचाने दौड़े तो नामजद आरोपी लाठी डंडा ईट पत्थरों से हमला करके उन्हें भी घायल कर दिया और मौके से भाग निकले अनूप का आरोप है कि आरोपी लड़ाई झगड़े के आदी हैं बीते दिन भाई उसकी पत्नी से मारपीट की थी जिसे गंभीर चोटे आई थी वही श्रीमती छाया तहरीर देकर आरोप लगाया कि सुनील यादव अनूप जगदीश सत्या उर्फ सावित्री ज्योति नीलम मनोज कुमारी पुत्री जगदीश तथा सरवन व अन्य चार लोग बीती रात साजिशन लाठी डंडा सरिया से लैस होकर घर पर चढ़ाई कर दी पति संजय देवर नीरज ससुर शिवबालक पर जानलेवा हमला करते हुए बुरी तरह मारने पीटने लगे प्रार्थिनी व प्रार्थिनी के घर वाले अपनी जान बचाकर जब घर में घुस गए तो विपक्षी प्रार्थिनी के घर में घुस आए जब 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी तो विपक्षी भाग निकले मारपीट में मुझे मेरे पति वा देवर को गंभीर चोटे आई प्रभारी निरीक्षक मोहनलालगंज अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि इस मारपीट में दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते पर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है |