संवाददाता अवनीश पाण्डेय
मोहनलालगंज मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कोराना में 18 वर्षीय छात्रा का उसी के घर से पांच सौ मीटर की दूरी पर खून से लथपथ मिला शव वही शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया परिजनों द्वारा इसकी सूचना जब पुलिस को दी गई तो मौके पर पुलिस प्रशासन से अधिकारी पहुंचने लगे और कार्यवाही में जुट गए जानकारी के मुताबिक छात्रा के पिता रणधीर यादव पुत्र स्वर्गीय गुरु प्रसाद निवासी ग्राम कोराना थाना मोहनलालगंज ने प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि उसकी पुत्री पारूल यादव तीन तारीख को समय करीब साढ़े आठ बजे अपनी माता उमा यादव के साथ घर के बगल में जानवर बांध रही थी केवल एक ही बछड़ा बचा तो बेटी ने अपनी मां से कहा कि दूध उबल रहा है गिर जाएगा उतार दो जब मेरी पत्नी दूध उतार के आई तो देखा कि बिटिया नहीं है उस वक्त में चारपाई पर बैठा था यह बात मेरी पत्नी ने मुझे बताई उस समय तत्काल मै अपनी बिटिया की खोज बिन करने लगा पर बेटी की जानकारी नहीं मिल सकी रात्रि करीब दो बजे। चार तारीख को गोविंद खोजबीन कर रहा था तो देखा मेरी बेटी की लाश अमर सिंह के खेत में डुबकी हालात में पड़ी है। जिसके सर पर चोट के निशान थे और खून निकल रहा था जो मेरे घर से करीब पाँच सौ मीटर की दूरी पर स्थित है उपरोक्त घटना के पीछे मुझे अनिल यादव पुत्र रामस्वरूप यादव पर पूर्ण विश्वास है कि इसी के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुट गई है एसीपी मोहनलालगंज विजय राज सिंह ने बताया कि छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने की सूचना पर पुलिस पहुंचकर शव कब्जे में लेकर सही वजह जानने का प्रयास कर रही है।।