कर्नलगंज/परसपुर गोण्डा।स्थानीय तहसील क्षेत्र के थाना परसपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत डेहरास के उधौरा में खलिहान की सरकारी भूमि पर भवन निर्माण कराना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया,जिसके संबंध में थाना समाधान दिवस में हुई शिकायत के पश्चात उपजिलाधिकारी के निर्देश पर पुलिस ने अवैध अतिक्रमण करने वाले के विरुद्ध सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। वहीं मामले में उपजिला हीरालाल ने बताया कि शीघ्र ही निर्मित मकान ढहाने की कार्यवाही की जाएगी।
प्रकरण परसपुर के ग्राम पंचायत डेहरास के उधौरा से जुड़ा है, यहां के निवासी अनिल यादव ने पूर्व में राजस्व कर्मियों और पुलिस विभाग को एक प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें एक व्यक्ति पर खलिहान की सरकारी भूमि पर अनाधिकृत रूप से भवन निर्माण कराए जाने का आरोप लगाया गया था। जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस कर्मियों ने निर्माण कार्य रोक दिया। इसके पश्चात मौका मिलते ही दबंगई के बल पर आरोपी व्यक्ति ने पुन: मकान निर्माण शुरु करा दिया।जिसके क्रम में क्षेत्रीय लेखपाल पुजारी प्रसाद की ओर से पुलिस ने आरोपी महेश पुत्र साहेबदीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस ने विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।