लखनऊ रिपोर्टर.
खबर दृष्टिकोण/ लखनऊ
एस के डी अकादमी द्वारा सीनियर स्टूडेंट्स द्वारा दो दिवसीय इंटर ब्रान्च क्रिकेट टूर्नामेंट अकादमी की सभी शाखाओं के सीनियर छात्रों के मध्य आयोजित किया गया। सभी छात्रों ने पूरे उत्साह व तैयारी के साथ इसमें भाग लिया।
पहले दिन लीग मैच सभी शाखाओं के मध्य क्रमशः खेला गया ।
एस के डी की ई ब्लॉक राजाजीपुरम एवं एस के डी आई एस सी शाखा राजाजीपुरम जीत हासिल कर फाइनल में पहुंचे जबकि वृंदावन शाखा व गोमती नगर तृतीय व चतुर्थ पोजीशन के लिए मैच के लिए उतरे।
दूसरे दिन फाइनल मैच में एस के डी ई ब्लॉक शाखा ने विजेता की ट्रॉफी हासिल की एवं आई एस सी शाखा राजाजीपुरम ने रनरअप की ट्रॉफी जीती। ।
वृंदावन शाखा को तीसरे नंबर व गोमती नगर शाखा को चतुर्थ नम्बर की पोजीशन मिली ।
इस अवसर पर संस्था के निदेशक श्री मनीष सिंह, सह निदेशक श्रीमती कुसुम बत्रा उपस्थित रहे उन सभी ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया एवं सभी विजेता टीम व विजयी खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
मैन ऑफ द सीरीज एवं मैन ऑफ द मैच दोनो ही खिताब ई ब्लॉक शाखा के प्रियम ने हासिल किया ।
निदेशक श्री मनीष सिंह जी ने सभी बच्चों को उनके खेल के प्रति उत्साह व प्रयास की प्रशंसा की एवं विजयी टीम के साथ सभी को बहुत ज्यादा बधाई दी व आशीर्वाद दिया।
साथ ही आगे लगातार खेलते रहने व प्रैक्टिस करते रहने के लिए व अभ्यास करने के लिए कहा।
