मलिहाबाद लखनऊ शुक्रवार को दिनदहाड़े बाइक चोरी होने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बिना डरे हुए चोर ने एक मिनट के अंदर बाइक का लॉक खोलकर चोर बाइक लेकर रफूचक्कर हो गया। पीड़ित ने अज्ञात चोर के खिलाफ थाने में तहरीर दी।
मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दिनदहाड़े बाइक चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। पीड़ित ने अज्ञात चोर के खिलाफ थाने में लिखित तहरीर दी है। ईशापुर निवासी सुनील कोरियर बांटने का काम करता है। शुक्रवार को दोपहर मुजासा अपने ऑफिस के बाहर आपचे बाइक (यूपी32ईएक्स9265) रंग ग्रे ब्लैक खड़ी कर अंदर चला गया था। जब ऑफिस से बाहर आया तो देखा उसकी बाइक नही है। वहीं आसपास खोजबीन करने पर भी कहीं बाइक का पता नहीं चला। चोरी की घटना पास में लगे कैमरे में रिकॉर्ड हो गई जिसमें साफ साफ दिखाई दे रहा है कि अज्ञात चोर द्वारा उसकी बाइक का लॉक तोड़कर रफूचक्कर हो गया।
कोतवाली प्रभारी से इस संबंध में सीयूजी नम्बर बात करने कोशिश की गई तो उनका फ़ोन नही उठा।
