अपनी छोटी बहन के साथ लकड़ियां बीनने गई थी, हाथ पैर धोते समय पैर फिसलने से समा गई नहर में
कोंच।
नहर में डूबने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। बुधवार शाम करीब तीन बजे पड़री गांव की रहने वाली 18 वर्षीय युवती हाथ पैर धोने के लिए नहर पर गई थी तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नहर के तेज बहाव में बह कर लापता हो गई। इस हफ्ते की यह तीसरी घटना है। पुलिस और फायर बिग्रेड के लोग मौके पर पहुंचकर युवती की तलाश में जुट गए हैं। युवती के नहर में लापता होने से गांव में हड़कंप मच गया, ग्रामीणों का जमावड़ा नहर पट्टी पर लग गया है, युवती के परिजन रोना पीटना कर रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक मूल रूप से थाना टोढी फतेहपुर के एयूनी गांव की (18) युवती अपने ननिहाल ग्राम पड़री में रहती है। छिद्दू अपनी ससुराल में पत्नी अनीता और बाल बच्चों के साथ रहकर मेहनत मजदूरी करके अपनी जीविका चलाता है। युवती का नाना चौकीदार है। बुधवार की शाम लगभग साढे तीन बजे युवती अपनी छोटी बहन के साथ लकड़ियां बीनने गई थी। हाथ पैर धोने के लिए युवती पास ही बह रही नहर पर चली गई। अभी वह हाथ पैर धो ही रही थी कि अचानक उसका पैर फिसला और वह नहर के पानी में समा गई। यह देखकर उसकी बहन सकते में आ गई और उसने परिजनों को सूचना दी। गांव में खबर पहुंचते ही हड़कंप मच गया और तमाम ग्रामीण नहर किनारे पहुंच गए। सूचना पर कोतवाल बलिराज शाही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और फायर बिग्रेड के कर्मचारियों को बुलाकर राखी की तलाश शुरू कर दी। खबर लिखे जाने तक सर्च ऑपरेशन जारी था। गौरतलब है कि इस हफ्ते तहसील क्षेत्र की यह तीसरी घटना है। पहली घटना नदीगांव थाना क्षेत्र के गांव कटकरी की है जहां से निकली कुठौंद शाख में भिंड निवासी एक दस साल का मासूम जो रिश्तेदारी में आया था, अंकुर लापता हो गया था जिसका तमाम सर्च ऑपरेशन के बाद भी अब तक कोई पता नहीं चल सका है। दूसरी घटना कोतवाली क्षेत्र की है जहां तीन दिन पहले एक चौदह वर्षीय किशोर राजेश की नहर में डूबने से मौत हो गई थी। इन दोनों घटनाओं की स्याही अभी सूखी भी नहीं है कि यह तीसरी घटना हो गई।



