रिपोर्ट मो० अहमद चुनई
पुरवा उन्नाव मामला थाना क्षेत्र के औरास क्षेत्र की किलोमीटर संख्या 276 पर बिहार से जयपुर जा रही बस अनियंत्रित होकर अचानक पलट गई जिसमें कुल 55 सांवारियां थी जिनमें से चालक करन कुशवाहा की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 4 गंभीरों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। बाकी का लोकल स्तर पर उपचार किया गया। क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ के अनुसार आगे विधिक कार्यवाही की जा रही है।
