Breaking News

अमॄतसरोवर खुदाई कार्य के ग्राम पंचायत में उद्घाटन समारोह आयोजित

 

 

मोहनलालगंज लखनऊ

 

अमृतसरोवर का उद्घाटन- उप्र सरकार की महत्वपूर्ण अमृतसरोवर खुदाई कार्य के क्रम में विकास खण्ड मोहनलालगंज की ग्राम पंचायत दखिना शेषपुर में उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप पधारे ब्लॉक प्रमुख ने प्रभारी अधिकारी प्रदीप कुमार, ग्राम प्रधान राजकुमारी,प्रधान प्रतिनिधि राजकिशोर, एपीओ गौरव त्रिपाठी, तकनीकी सहायक राजकिशोर शुक्ल, रोजगार सेवक फूलन,मुनेश कुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य विनोद साहू, राममिलन के साथ विधिवत भूमि हवन पूजनकर कार्य का शुभारम्भ किया. उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए जल संरक्षण के महत्व को रेखांकित करते हुए पर्यावरण के प्रति कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया. आजादी के 75 वर्ष पूरे के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव समारोह के उपलक्ष्य में जनपद में 75 अमृतसरोवर की खुदाई करायी जा रही है. विकास खण्ड मोहनलालगंज की चयनित ग्राम पंचायतों में अमृतसरोवर का निर्माण कराया जा रहा है. इसके अन्तर्गत सरोवर में घाट, इनलेट, आउटलेट, बैरीकेडिंग व वृक्षारोपण के साथ बैठने के लिए बेंचस्थापन कार्य कराया जायेगा. विकास खण्ड मोहनलालगंज में कुल चौदह अमृतसरोवर निर्मित कराये जा रहे हैं कार्य में विकास खण्ड परिवार के जितेंद्र, सन्तोष, राम जीत पटेल सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.

About Author@kd

Check Also

निजी फैक्ट्री मालिक ने पेश की मिसाल, बेटे की शादी से पहले कर्मचारियों संग मनाई खुशियां

  फैक्ट्री परिसर में भोज व डीजे पर झूमे कर्मचारी, उपहार पाकर खिले चेहरे…... ख़बर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!