Breaking News

वन महोत्सव एक पेड़ मां के नाम जिले के विभिन्न स्कूलों में किया गया वृक्षारोपण 

 

खबर दृष्टिकोण

ब्यूरो रिपोर्ट

सीतापुर।प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी वन प्रभाग नवीन खण्डेलवाल ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में शासन द्वारा 35 करोड़ पौधरोपण के लिए उत्तर प्रदेश राज्य को लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस वर्ष जिले में वन विभाग व अन्य विभागों सहित कुल 71,81,480 पौध का रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें से 19,27,000 वन विभाग व 52,54,480 अन्य विभागों को वृक्षारोपण लक्ष्य का आवंटन जिलाधिकारी अध्यक्ष, जिला वृक्षारोपण समिति, द्वारा कर दिया गया है।

प्रत्येक वर्ष 1 जुलाई 24 से 7 जुलाई 24 तक मनाया जाने वाला वन महोत्सव सामाजिक वानिकी वन प्रभाग, के अन्तर्गत समस्त रेंजों में आयोजित किया जा रहा है। 7 जुलाई 24 को निम्न प्रकार से वन महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें इलसिया बाल वनोद्यान रेंज में जन-जागरूकता कार्यक्रम एवं संगोष्ठी विश्वनाथ यादव, प्रधान प्रतिनिधि, ग्राम-खपूरा द्वारा, ग्राम परसेहरा पंचायत भवन महोली रेंज में वृक्षारोपण कार्यक्रम कुनेन्द्र यादव, ग्राम प्रधान, परसेहरा द्वारा, तहसील परिसर, मिश्रित, मिश्रिख रेंज में जन-जागरूकता कार्यक्रम पंकज कुमार सक्सेना, उप जिलाधिकारी, मिश्रित, राजेश कुमार यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी, मिश्रित द्वारा, भदेवा पौधशाला, हरगांव रेेंज में जन-जागरूकता कार्यक्रम जियाउल, प्रधान प्रतिनिधि द्वारा, अटरिया स्केप, सिधौली रेंज में वृक्षारोपण कार्यक्रम कन्हैया भारती, जिला पंचायत सदस्य द्वारा, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, तम्बौर लहरपुर रेंज में वृक्षारोपण कार्यक्रम जगत नरायन सिंह, प्रधानाध्यापक, संगम, ग्राम प्रधान सुमेर द्वारा, प्राथमिक विद्यालय उमराकलां, बिसवां रेंज में चित्रकला प्रतियोगिता अश्वपाल भार्गव,जिलापंचायत सदस्य सकरन, फूलमती, ग्राम प्रधान, उमराकला द्वारा तथा कंगालदास मन्दिर, कंचनपुर महरिया, महमूदाबाद रेंज में पौधरोपण एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम राहुल कुमार, ग्राम प्रधान, कंचनपुर महरिया द्वारा आयोजित हुआ।

About Author@kd

Check Also

बबीना में ग्राम भ्रमण कर नम आंखों से गणेश प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

    खबर दृष्टिकोण जिला संवाददाता अंकित कुमार द्विवेदी   कदौरा क्षेत्र के ग्राम बबीना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!