स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी जानकारी,नही हुई मृतक की पहचान,
आलमबाग,
आशियाना इलाके के रतन खण्ड में एक पार्क में एक अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप मच गया। जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय पुलिस को मृतक के पास से एक आधार कार्ड,पेन कार्ड व वोटर कार्ड मिला है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आशियाना के रमाबाई चौकी इंचार्ज ने बताया कि बुधवार शाम थाना क्षेत्र के रतन खण्ड में एक पार्क में करीब 55 वर्षीय अधेड़ का शव पड़ा हुआ था। जिसकी जानकारी 1/143 रतन खण्ड में रहने वाले सुनील कुमार गौतम ने पुलिस को दी। जानकारी मिलने पर पहुंची स्थानीय पुलिस को मृतक के पास से एक आधार कार्ड,पेन कार्ड व वोटर कार्ड मिला है । वहीं मृतक ने चेकदार शर्ट व आसमानी रंग की पैंट पहन रखी थी। वहीं मृतक के पास ले मिले आधार कार्ड से पहचान शिव लाल पुत्र राम स्वरूप निवासी बड़का पुरवा मोहनगंज। सालोक अमेठी के रूप में हुई है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।