मोहनलालगंज लखनऊ
पुलिस आयुक्त डी०के०ठाकुर महोदय के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त दक्षिणी गोपाल कृष्ण चौधरी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी राजेश श्रीवास्तव व सहायक पुलिस आयुक्त स्वाति चौधरी गोसाईगंज के पर्यवेक्षण एव कुशल मार्गदर्शन में एवं प्रभारी निरीक्षक गोसाईंगंज शैलेन्द्र गिरि के नेतृत्व में थाना गोसाईगंज व आबकारी विभाग की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा एक डाले में 100 लीटर अपमिश्रित एल्कोहल व अन्य उपकरण के साथ 03 शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया गया गोसाईगंज प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र गिरी ने बताया कि वह अतिरिक्त निरीक्षक श्याम सिंह आरक्षी अनिल कुमार व आरक्षी किशन जायसवाल समेत उनकी पुलिस टीम देखभाल जुर्म जरायम चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन में मामूर होकर देखरेख शांति व्यवस्था में मौजूद थी तभी मुखबिर खास ने उपस्थित आकर सूचना दी कि कुछ व्यक्ति अप मिश्रित अल्कोहल को एक डाले में रखकर कहीं बेचने जा रहे हैं। जो साहू सिटी के पास खड़े हैं। इस सूचना पर थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा आबकारी विभाग के निरीक्षक रमेश कुमार सिंह व प्रधान आबकारी आरक्षियों संजय कुमार तथा रविन्द्र पाल को सूचित किया जो मौके पर आए। तब पुलिस टीम आबकारी टीम के साथ रवाना होकर साहू सिटी पहुंची जहां पर साहू सिटी की आड़ में कुछ लोग छोटा हाथी डाले में छह प्लास्टिक की पिपिया में मय अन्य उपकरण के साथ दिखाई दिए। तब एक बारगी दबिश देकर घेर कर तीन व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। जिनके कब्जे से तीन पिपियां खाली व तीन पिपियां एक द्रव्य से भरी हुई बरामद हुई। जिसमें करीब 100 लीटर द्रव्य भरा था। जिनको खोलकर देखा गया तो एल्कोहल की तीव्र गंध आ रही थी। जब तीनों व्यक्तियों से अपमिश्रित अल्कोहल बनाने व परिवहन करने व रखने का लाइसेंस तलब किया गया तो दिखाने में नाकाम रहे। प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र गिरी ने बताया कि हिरासत में लिए गये तीनों व्यक्तियों में दो बाराबंकी जिले के पलवलभारी थाना बुड्डूपुर निवासी संदीप कुमार पुत्र छुन्नू लाल व ग्राम पिन्डसावा थाना घुंघटेर निवासी राहुल मौर्या पुत्र लक्ष्मण प्रसाद तथा जनपद लखनऊ के आईआईएम रोड, मड़ियांव निवासी अजय पुत्र श्याम लाल यादव हैं। उक्त तीनों व्यक्तियों को उनके धारा 60/72 आबकारी अधिनियम व 272 आईपीसी के अंतर्गत दंडनीय अपराध से अवगत कराते हुए पुलिस टीम द्वारा शाम साढ़े चार बजे गिरफ्तार किया गया।