रिपोर्ट मो०अहमद,चुनई
पुरवा-उन्नाव:- एसडीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में मौके पर तीन मामलों का निस्तारण होना बताया गया। इस दौरान उपपुलिस अधीक्षक पुरवा व तहसीलदार समेत सक्षम अधिकारी उपस्थित रहे।
प्राप्त विवरण के अनुसार शनिवार को स्थानीय तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस उपजिलाधिकारी दयाशंकर पाठक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जहां सर्वाधिक मामले राजस्व विभाग से जुड़े हुए मिले। जबकि दूसरे स्थान पर पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई। राजस्व के 63, पुलिस 14, विकास 9, आपूर्ति विभाग 1 व पांच अन्य मामलों के साथ कुल 92 फरियादियों ने तहसील प्रशासन की चौखट पर अपना दुखड़ा सुनाया। मौके पर मात्र तीन मामलों का ही निपटारा हो ना बताया गया। सीओ पंकज सिंह व तहसीलदार विराग करवरिया ने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। एसडीएम दयाशंकर पाठक ने फरियादियों की समस्याओं को शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान नायब तहसीलदार अमृतलाल, राजस्व निरीक्षक अभिनव सिंह, खण्ड विकास अधिकारी व नगर पंचायत समेत तहसील कर्मियों में फैशल समेत सभी कर्मचारी गंणउपस्थित थे।