पीड़ित की शिकायत पर स्थानीय पुलिस जांच में जुटी,
आलमबाग थाना क्षेत्र का मामला,
आलमबाग,। आलमबाग थाना क्षेत्र के भिलावां चौकी क्षेत्र में शनिवार शाम दबंगों ने मामूली कहासुनी के दौरान एक रेडियम स्टैम्प की दुकान में घुसकर मारपीट कर तोड़फोड़ करने के बाद फरार हो गए। वहीं पीड़ित की शिकायत पर स्थानीय आलमबाग पुलिस जांच में जुटी है।आलमबाग थाना क्षेत्र के आलमबाग बस अड्डे के करीब एक रेडियम स्टैम्प की दुकान में घुसकर दबंगों ने की मारपीट की घटना को अंजाम दे मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस जांच में जुटी है।आलमबाग पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र के नटखेडा रोड पर संचालित एक रेडियम स्टैम्प संचालक मकसूद आलम से रोडवेज बस। कलेक्टर से सड़क पर जाम लगने को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद रोडवेज कर्मी ने अपने साथियों संग मिलकर दुकान में धुसकर तोड़ फोड़ शुरू कर दी और मौके से फरार हो गए । सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है। वहीं बताते चलें कि धटना की जानकारी लेने पर भिलावां चौकी इंचार्ज धटना की जानकारी देने पर टालमटोल करते रहे। वहीं आलमबाग कोतवाली प्रभारी अनिल सिंह व एसीपी अनिध विक्रम सिंह ने फोन तक उठाना उचित नहीं समझा। वहीं आलमबाग जीडी से पता चला कि आलमबाग कोतवाली प्रभारी व एसीपी आलमबाग मीटिंग में है। वहीं
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने बस करेक्टर को हिरासत में ले लिया लिया है और मामले की जांच में जुटी है।