*3099 स्टूडेंट्स को डिग्रियां दी गई*
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
आज ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित शारदा यूनिवर्सिटी में 7वें दीक्षान्त समारोह का आयोजन किया गया । समारोह में कुल 3099 स्टूडेंट्स को डिग्रियां प्रदान की गईं। इसमें अंडर ग्रेजुएट 2264 डिग्री, पोस्ट ग्रेजुएट 798 डिग्री और पीएचडी की 37 डिग्री प्रदान की गईं। वहीं 06 स्टूडेंट्स को चांसलर स्वर्ण पदक, 31 वाइस चांसलर स्वर्ण पदक पोस्ट ग्रेजुएट, 49 वाइस चांसलर स्वर्ण पदक अंडर ग्रेजुएट , 2 स्टूडेंट को डॉ० ए के गडपायले पदक,24 मेरिट सर्टिफिकेट पीजी,81 मेरिट अंडर ग्रेजुएट सर्टिफिकेट दिए गए। समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ० महेश शर्मा और विशिष्ट अतिथि प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता,भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला,एआईसीटीई के पूर्व वाइस चेयरमैन डॉ० एमपी पुनिया,प्रख्यात वैज्ञानिक डॉ० श्रीनिवासन,ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया डॉ० राजीव रघुवंशी, इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेज के सेंटर फॉर पॉलिसी एंड गवर्नेंस हेड रुमकी बासु, नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट के वाइस चांसलर डॉ योगेश प्रताप सिंह ने अपने संबोधन से छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
दीक्षांत समारोह में यूपी सरकार के उच्चतर शिक्षा विभाग के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा कि जैसे तकनीकी क्षेत्रों में बदलाव हो रहे हैं, वैसे ही बदलाव शिक्षा क्षेत्र में भी देखे जा रहे हैं और आपको बस अपडेट रहने की जरूरत है। नए विचारों को अपनाएं, नई सीख के लिए तैयार रहें। हमेशा नए क्षेत्रों में रुचि लें, जिससे आपका ज्ञान बढ़ेगा। इसके अलावा छात्रों को अपने कोर्स के साथ-साथ अन्य कोर्स के बारे में भी कुछ जानकारी होनी चाहिए। शिक्षा का मकसद डिग्री हासिल करना नहीं है बल्कि व्यक्ति का समग्र विकास होना चाहिए । जिन स्टूडेंट्स को डिग्री मिली है वो देश को विश्वगुरु बनाने के लिए कार्य करें। भविष्य में उच्च शिक्षा और नई तकनीक पर अर्जित की गई जानकारी का देश हित के लिए प्रयोग करें। शारदा ग्रुप शिक्षा को मिशन के रूप में कार्य कर रही है।
समारोह में सांसद डॉ० महेश शर्मा ने कहा कि जिंदगी में टीचर ही है जो आपको अपने से बेहतर देखना चाहते हैं। डिग्री लेने के बाद आप अपने देश, समाज कोबहुत कुछ दे सकते हैं, उस पर ध्यान देना चाहिए। कुछ लोग पद चिन्ह बनाते है और कुछ पद चिन्हों पर चलते हैं। पद चिन्ह बनाने वालों की लोग तारीफ करते हैं। विषम परिस्थितियों में अवसर ढूंढने चाहिए। जीवन में आपका लक्ष्य “अलग करना , नया करना” है। अगर आप अलग और नया करने में सफल होते हैं तो दुनिया आपके कदम चूमेगी। शारदा विश्वविद्यालय डिग्री देने वाली संस्था नहीं बल्कि ज्ञान और शिक्षा देने वाला संस्थान है।
छात्रों को संबोधित करते हुए शारदा विश्वविद्यालय के चांसलर पीके गुप्ता ने कहा कि आज के समय में हर क्षेत्र में नवाचार एक अहम हिस्सा है, और यहीं कारण है की देश की नींव नवाचार पर निर्भर करती है। नवाचार के कारण तकनीकी विकास होता है जिसके कारण शहर भी परिवर्तन की ओर बढ़ते है। उन्होने कहा कि विज्ञान एक ऐसा क्षेत्र है जो देश को आने वाले समय में लीडर बना सकता है। छात्रों को सलाह देते हुए पीके गुप्ता ने कहा कि सफलता तभी प्राप्त होती है जब आप समस्याओं को समझ उनका हल भी निकाल सकते हो। हर काम को जोश एवं सच्चाई के साथ करे और अपने देश की सम्मान करे।